बिलासपुर के सकरी में कांग्रेस नेता की चुनावी सभा

बिलासपुर। कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी ने कहा है भारतीय जनता पार्टी अपने घोषणा पत्र में देश को चांद पर ले जाने की बात करती है। आम लोगों से कहती है ताली बजाओ, मोबाइल की लाइट जलाओ और इसी बीच 20-25 अरबपतियों को फायदा पहुंचा देती है। वह संविधान खत्म करना चाहती है लेकिन देश में कोई ऐसी ताकत नहीं है जो ऐसा कर सके।
बिलासपुर लोकसभा सीट के अंतर्गत सकरी में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने उन्होंने जनसमूह को आगाह किया कि बीजेपी जल जंगल जमीन पर आपका अधिकार छीन लेना चाहती है। बीजेपी के लोग आदिवासियों को वनवासी कहते हैं, मगर आप आदिवासी हैं। जो इस धरती के पहले मालिक हैं। भाजपा के लोग चाहते हैं कि आप अपना जंगल और जमीन छोड़ दे और सड़कों पर जाकर भीख मांगें। इनकी सरकार में गरीबों के लिए कुछ नहीं बचने वाला है। वह आरक्षण छीन लेना चाहती है, ताकि पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों की भागीदारी इस देश में ना रहे। वे पब्लिक सेक्टर को प्राइवेट सेक्टर में बदलते जा रहे हैं, ठेकेदारी प्रथा की ओर देश को ले जा रहे हैं। सेना में भी अग्निवीर जैसी ठेके की योजना लाई गई है। पब्लिक सेक्टर में दलित, आदिवासी, पिछड़ों और सामान्य वर्ग के गरीबों के लिए जगह होती है लेकिन प्राइवेट सेक्टर में नहीं। राहुल गांधी ने भाजपा को चुनौती दी और कहा कि वह घोषणा करके बताएं कि हम सार्वजनिक उपक्रमों को निजी हाथों में नहीं देंगे और देश के संसाधनों को ठेकेदारी पर नहीं बाटेंगे तथा किसानों का कर्ज माफ कर देंगे। पर वे ऐसा नहीं करने वाले हैं। उनकी विचारधारा गांधी नेहरू अंबेडकर की नहीं है। ये अडानी अंबानी को जल, जंगल, जमीन देना चाहते हैं।
राहुल गांधी ने कहा कि पहले हम कहते थे तो लोग मानते नहीं थे लेकिन अब यह बात हिंदुस्तान की जनता  की समझ में आ गई है कि भाजपा संविधान खत्म करने में लगी हुई है। ये लोकतंत्र, संविधान, आरक्षण और सार्वजनिक संपत्ति पर आक्रमण कर रहे हैं। लोकतंत्र, संविधान और गरीबों के अधिकारों को हमें बचाना होगा।
राहुल गांधी ने कहा कि पहले मोदी जी 400 पार बोल रहे थे, मगर अब 150 पार भी नहीं बोल पा रहे हैं। उनका बयान आ रहा है कि हम आरक्षण और लोकतंत्र के खिलाफ नहीं हैं। उनको पता है कि देश की जनता ने उनकी नब्ज पकड़ ली है कि वे गरीबों के अधिकार को जड़ से उखाड़ कर देना चाहते हैं।
कांग्रेस नेता ने कहा कि मोदी सरकार ने 22 लोगों को 16 लाख करोड़ रुपए पकड़ा दिए। यह इतनी बड़ी राशि है कि जिससे 25 साल का मनरेगा चल सकता था। हमने कर्ज माफी की, 24 साल तक इस राशि से किसानों का कर्ज़ माफ किया जा सकता है। इन 22 अरबपति लोगों के पास 70 करोड़ जनता के बराबर संपत्ति है। एक परसेंट व्यक्ति देश के 40 प्रतिशत धन को नियंत्रित करता है। यह सरकार पब्लिक सेक्टर को प्राइवेट में बदलती जा रही है। रेलवे को भी प्राइवेट करने जा रही है। आप अंदाजा लगाइए कि कितनों को और बेरोजगार बनाएंगे। प्राइवेट सेक्टर में आरक्षण छीन लिया जाता है। राहुल गांधी ने कहा कि एक गरीब आदिवासी कुछ हजार कमाता है और 500 रुपये की शर्ट खरीदना है तो उसे 18 प्रतिशत जीएसटी देना पड़ता है। दूसरी ओर अदानी को भी इतना ही देना होता है। मगर आदिवासी बेरोजगार है और अडानी हजारों करोड़ कमा रहा है। चाहे आप पेट्रोल खरीदे बिजली का स्विच ऑन करें आप भी उतना ही टैक्स दे रहे हैं जितना अदानी दे रहा है। केंद्र की भाजपा सरकार ने 22 लोगों को अरबपति बनाया, हम करोड़ों लोगों को लखपति बनाएंगे। 21वीं सदी में महिलाएं 10-10 घंटे पुरुष के बराबर बाहर काम कर रही है और उसके बाद घर पर भी 8 घंटे काम कर रही हैं, जिसका उन्हें कोई भुगतान नहीं मिलता। वह बच्चों की देखभाल करती , देश का भविष्य बनाती है। उनके लिए ही हम महालक्ष्मी योजना ला रहे हैं। देश के हर गरीब परिवार की सूची बनेगी। उस परिवार की एक महिला को साल में एक लाख रुपये मिलेंगे जो महीने का 8500 होगा हर महीने पहली तारीख को उनके अकाउंट में पैसा आ जाएगा। मोदी ने जीएसटी और नोटबंदी करके बेरोजगारी इतनी बढ़ा दी है जितनी 45 साल में कभी नहीं थी। अडानी अंबानी के बेटे बड़ा होते ही कारोबार सीख लेते हैं, मगर हिंदुस्तान के युवाओं को यह सुविधा नहीं है। वह रोजगार के लिए भटकता है। परीक्षा दिलाते हैं तो पेपर लीक हो जाता है। इसे ही देखते हुए हम युवाओं के लिए अप्रेंटिस योजना लेकर आए हैं जिसमें उन्हें उन्हें पहली नौकरी हम एक साल के लिए देंगे। एक लाख रुपये मिलेंगे। मोदी ने जो बेरोजगारी की दीवार खड़ी की है उसे हमारी स्कीम तोड़ देगी।
राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी पूछ रही है की इन योजनाओं के लिए पैसा कहां से आएगा? उन्हें बताना चाहता हूं कि यह पैसा वहीं से आएगा जहां से अडानी अंबानी को देने के लिए इस सरकार के पास आया।
उन्होंने कहा कि मीडिया वाले मोदी की ही फोटो दिखाएंगे। हमारी महालक्ष्मी और अप्रेंटिस टीवी पर नहीं दिखेगी। मीडिया के मालिकों में दलित, आदिवासी, पिछड़ा वर्ग के कितने लोग हैं? महंगाई किसानों की समस्या, गरीबों की भागीदारी, आरक्षण, इस पर आप कभी किसी एंकर को बहस करते नहीं पाएंगे। अरबपति की शादी को पूरे हिंदुस्तान में 24 घंटे चलाया जाएगा लेकिन किसान भूखा मर जाए तो वह टीवी पर कभी नहीं दिखाया जाता। हमारी सरकार आएगी तो किसानों का कर्ज माफ होगा। समर्थन मूल्य पर कानूनी गारंटी दी जाएगी। मनरेगा की मजदूरी 400 रुपये कर दी जाएगी और आंगनबाड़ी तथा आशा वर्करों की आमदनी दुगनी कर दी जाएगी।
भाषण के अंत में राहुल गांधी ने अपने साथ कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव को खड़ा किया और जनसभा में आए लोगों से अपील की इस ऊर्जावान युवा को लोकसभा भेजें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here