Home अपडेट विधायक ने कोलवाशरी और शराब फैक्ट्रियों का किया निरीक्षण, प्रदूषण नियंत्रित करने...

विधायक ने कोलवाशरी और शराब फैक्ट्रियों का किया निरीक्षण, प्रदूषण नियंत्रित करने कहा

बिलासपुर जिले में एक शराब फैक्ट्री का निरीक्षण करते हुए विधायक शैलेष पांडेय एवं कांग्रेस कार्यकर्ता

विधानसभा में उठाया था प्रदूषण का मुद्दा, मंत्री अकबर ने दिया था निरीक्षण का निर्देश

बिलासपुर। कोल बेनिफिशरी से होने वाले, जल वायु प्रदूषण और एवं  लिकर प्लांट से जहरीली शराब, अवैध शराब के निर्माण और प्रदूषण के संबध में विधानसभा में विधायक शैलेश पांडेय के  सवाल उठाए जाने की जांच शुरु हो गई है। राज्य के पर्यावरण मंत्रालय ने पत्र लिखकर  सभी पांच बड़े उद्योगों की जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने कहा है।

नगर विधायक शैलेश पांडे की अध्यक्षता में टीम ने आज कोल बेनिफिशरी और लिकर प्लांट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के बाद यह  रिपोर्ट शासन को सौंपी जाएगी, जिसे विधानसभा में पेश किया जायेगा।

नगर विधायक शैलेश पांडे ने अंचल के पांच बड़े उद्योगों से प्रदूषण की शिकायतें विधानसभा में उठाई थी। इनमें  वेलकम  डिस्टलरी प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स मिनरल्स एफिल कोल, मेसर्स  माहेश्वरी कोल एड इंफ्रास्ट्रक्चर, भाटिया वाइन मर्चेंट प्राइवेट लिमिटेड,  हिंद एनर्जी एंड कोल बेनिफिशरीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं।  इसके बाद मंत्री मोहम्मद अकबर ने मंत्रालय से पर्यावरण विभाग को पत्र जारी मौके का निरीक्षण करने में कहा गया।

ज्ञात हो कि प्रदेश की आय  में बड़ा प्रतिशत इन उद्योगों का भी है। टीम ने विधायक पांडे के साथ चार उद्योगों के निरीक्षण के दौरान गंदे पानी, अपशिष्ट पदार्थ का नमूना लिया। उन्होंने बॉटलिंग, पैकिंग और निर्यात के बारे में जानकारी ली। इन स्थानों से पानी के सैंपल भी लिये गये। इन उद्योगों के कर्मचारियों तथा आसपास के रहने वालों से भी चर्चा की गई है।

पांडे ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण मंडल के सभी निर्देशों पालन किया जाये साथ ही लोगों का स्वास्थ्य पहली प्राथमिकता होना चाहिए। इस अवसर पर शहजादी कुरैशी, भास्कर यादव, शैलेंद्र जायसवाल, भरत कश्यप, रामा बघेल, काशी रात्रे,  स्वर्णा शुक्ला, सुबोध केसरी, अजरा खान, मोती थारवानी, बंटी गुप्ता, सुदेश दुबे, विकी आहूजा, विनय शुक्ला, बिट्टू शिल्पी तिवारी, अर्जुन सिंह वाजपेयी सहित  एल्डर मैन, पार्षद, कार्यकर्ता  पर्यावरण मंडल क्षेत्रीय कार्यालय के  वैज्ञानिक व आबकारी विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

 

NO COMMENTS