Home अपडेट टीडीएस व आयकर रिटर्न भरने की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग, सांसद...

टीडीएस व आयकर रिटर्न भरने की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग, सांसद ने केन्द्रीय वित्त मंत्री को पत्र लिखा

अरुण साव, सांसद बिलासपुर।

बिलासपुर। सांसद अरुण साव ने केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर  आयकर रिटर्न एवं टी.डी.एस. जमा करने की अंतिम तिथि को 30 सितंबर तक बढ़ाने का आग्रह किया है। उन्होंने कोरोना महामारी के कारण असामान्य हुई परिस्थितियों को ध्यान में रखकर ऐसी रियायत देने की मांग की है।

केन्द्रीय वित्त मंत्री सीतारमण, वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर, केन्द्रीय प्रत्यक्षकर बोर्ड नई दिल्ली के अध्यक्ष को लिखे गए पत्र में सांसद साव ने कहा है कि 2019-20 का आयकर रिटर्न  एवं 2020-21 का टी.डी.एस. जमा करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित की गई है। वर्तमान में कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में पूरा देश लगा हुआ है। छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार ने 6 अगस्त तक लॉकडाउन घोषित कर लोगों को घरों में रहने के निर्देश दिए हैं। ऐसे में राज्य के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय कार्यालय एवं उद्योग, व्यापार, बैंक इत्यादि सब बंद हैं। लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। ऐसी परिस्थितियों में करदाताओं के लिए रिटर्न तैयार करा पाना संभव नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण असामान्य हुई परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए 2019-20 का आयकर रिटर्न एवं 2020-21 का टी.डी.एस. जमा करने की अंतिम तिथि को 31 जुलाई से बढ़ाकर 30 सितंबर किया जाना करदाताओं के हित में होगा।

NO COMMENTS