Home अपडेट अन्य राज्यों के लिए निकले मजदूरों को मदद पहुंचा रही पुलिस, आईजी...

अन्य राज्यों के लिए निकले मजदूरों को मदद पहुंचा रही पुलिस, आईजी ने भोजपुरी नाका का किया निरीक्षण

भोजपुरी टोल प्लाजा रायपुर मार्ग पर पुलिस द्वारा श्रमिकों को भोजन व दवायें दी जा रही हैं।

रेंज के अन्य जिलों के पुलिस अधीक्षकों को भी मदद पहुंचाने का निर्देश

बिलासपुर। विभिन्न राज्यों और जिलों से ट्रेन के अलावा सड़क मार्गों से जिले में प्रवेश करने वाले दूसरे जिलों व प्रदेश के प्रवासी मजदूरों व अन्य लोगों की सहूलियत के लिए पुलिस  भोजन, पानी, दवा, सूखा राशन, ओआरएस, टैंट आदि की व्यवस्था कर रही है।

10 मई को रात्रि नौ बजे बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक दीपांशु काबरा एवं पुलिस अधीक्षक प्रशान्त अग्रवाल ने रायपुर रोड पर भोजपुरी टोल प्लाज़ा का निरीक्षण कर उपर्युक्त व्यवस्थाओं का  जायज़ा लिया।

मजदूरों की भोजन, दवा, राशन, टैंट आदि की सुविधा के लिए स्थानीय एनजीओ, व्यापारिक संस्थाओं तथा समाजसेवी संस्थाओं की सहायता मिल रही है। इन मजदूरों को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए आरटीओ व स्थानीय प्रशासन की मदद से गंतव्य स्थल तक पहुंचाने की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जा रही है।

पुलिस महानिरीक्षक काबरा ने रेंज के अन्य जिलों के पुलिस अधीक्षकों के साथ देर रात सम्पर्क में रहकर प्रवासी श्रमिकों के मूवमेंट और उनके लिये की जा रही आवश्यक व्यवस्था का मुआयना लगातार कर रहे हैं।

NO COMMENTS