Home अपडेट “देश का बच्चा-बच्चा भगत सिंह से वाकिफ, युवाओं के हीरो, पर शहीद...

“देश का बच्चा-बच्चा भगत सिंह से वाकिफ, युवाओं के हीरो, पर शहीद का दर्जा आज तक नहीं मिला”

बिलासपुर में भगत सिंह की पुण्य तिथि पर कार्यक्रम।

सिख स्टूडेंट फेडरेशन ने शहादत दिवस पर निकाली बाइक रैली

बिलासपुर। आज ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन द्वारा भगत सिंह के शहादत दिवस पर आज एक बाइक रैली निकाली गई। रैली गुरुनानक चौक, तारबाहर चौक, सत्यम चौक, नेहरू चौक, गोल बाजार चौक, पुराना बस स्टैंड, शिव टॉकीज चौक, गांधी चौक होते हुए भगत सिंह चौक पर समाप्त हुई।

इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि आज देश का बच्चा-बच्चा भगत सिंह के नाम से वाकिफ है। युवा उन्हें अपना हीरो मानते हैं। भगत सिंह ने 23 वर्ष की छोटी सी आयु में देश के नाम अपनी जान कुर्बान कर दी। काफी अफसोस की बात है कि आज भी सरकारी कागजों में भगत सिंह को शहीद का दर्जा प्राप्त नहीं है।

सिख स्टूडेंड फेडरेशन ने कहा कि वह भारत सरकार से यह मांग करती है कि देश की आजादी के लिए हंसते-हंसते फांसी के फंदे पर चढ़ जाने वाले शहीद भगत सिंह को शहीद का दर्जा दे और 23 मार्च को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करे।

शहादत दिवस के इस आयोजन में आज अमरजीत सिंह दुआ, जोगिंदर सिंह गंभीर, करण सिंह, जसमीत सिंह, करण सिंह, गुरुचरण सिंह, सिमरन सिंह, प्रिंस सिंह, ओम प्रीत सिंह, तुषार सिंह, सत्यदीप सिंह, सतप्रीत सिंह, अमनदीप सिंह, लक्की सिंह, मनदीप सिंह, जसप्रीत सिंह सलूजा, जगदीप सिंह, हनी सिंह, गुरप्रीत सिंह तथा सतविंदर सिंह मौजूद थे।

NO COMMENTS