बिल्हा विकासखंड के हरदीकला बाजार में लगा सूचना शिविर

बिलासपुर। बिल्हा के हरदीकला हाट बाजार में राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों तक पहुंचाने के लिये सूचना शिविर व फोटो प्रदर्शनी लगाई गई। ग्रामीणों ने कहा कि शिविर के माध्यम से सभी योजनाओं की जानकारी एक जगह पर आसानी से मिल गई।

जनसम्पर्क विभाग के इस शिविर में आए सुरेन्द्र रजक ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना की चौथी किश्त जारी कर दी है, जिससे हम होली त्यौहार अच्छे से मना पायेंगे। राजकुमार कौशिक ने कहा कि गोधन न्याय योजना से ग्रामीणों की आर्थिक स्थिति अच्छी हो गई है। हमने कभी नहीं सोचा था कि गोबर से भी कमाई होगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा गोधन न्याय योजना की किश्त पशुपालकों के खाते में भेजी गई है। यह योजना हमारी आजीविका का साधन बन गई है। रोहित कुमार ने कहा कि फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से राज्य में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी मिली है। उन्होंने आगे भी ऐसे ही सूचना शिविर आयोजित करने की सलाह दी। सरकार द्वारा किसानों के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही है। राजीव गांधी न्याय योजना से किसानों के जीवन में बदलाव आया है। दीनू साहू ने कहा कि उन्हें खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना की जानकारी नहीं थी। इस सूचना शिविर के माध्यम से योजना की जानकारी मिली। अब योजना के तहत अपना एवं अपने परिवार के सदस्यों का उपचार करा पायेंगे।

सूचना शिविर में छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं की जानकारी देने वाली प्रचार सामग्री का भी वितरण किया गया।  24 मार्च को बिल्हा विकासखण्ड के नगोई में,  25 मार्च को तखतपुर के लमेर में एवं 26 मार्च को मस्तूरी बाजार में सूचना शिविर व छायाचित्र प्रदर्शनी रखी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here