Home अपडेट प्रदर्शन को लेकर भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिंडे, पुलिस ने...

प्रदर्शन को लेकर भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिंडे, पुलिस ने काफी मशक्क्त के बाद मामला कराया शांत

जगदलपुर. भाजपा-कांग्रेस के कार्यकर्ता महंगाई को लेकर आपस में उलझ गए । जमकर गाली-गलौज हुई, तो धक्का-मुकी और एक दूसरे को देख लेने और दिखा देने की धमकियां भी दी गयी। आलम ये हुआ कि आनन-फानन में बड़ी संख्या में पुलिस टीम को मोर्चा संभालना पड़ा। करीब 2 घंटे तक दोनों राजनीतिक दलों के बीच जो हालात बने रहे, उसके बाद किसी अनहोनी की आशंका बढ़ गयी थी। हालांकि काफी मशक्कत के बाद स्थिति कंट्रोल में आयी।दरअसल आज बस्तर के भाजपा दफ्तर के बाहर कांग्रेसी महंगाई के मुद्दे पर प्रदर्शन कर रहे थे। महंगाई के मुद्दों पर प्रदर्शन के दौरान मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी चल रही थी।

इसी दौरान भाजयुमा के नेता अविनाश श्रीवास्तव भाजपा दफ्तर पहुंचे और कांग्रेस सरकार के खिलाफ कांग्रेसियों के प्रदर्शन स्थल पर नारेबाजी शुरू कर दी। उधर कांग्रेस के प्रदर्शन स्थल पर कांग्रेसियों के खिलाफ ही नारेबाजी सुनकर प्रदर्शनकारी बौखला गये। कांग्रेस को ऐतराज था कि उनके प्रदर्शन स्थल पर नारेबाजी बीजेपी क्यों कर रही है…बीजेपी को ऐतराज था कि उनके दफ्तार के बाहर प्रदर्शन क्यों हो रहा है। इस दौरान बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता भी जुट गये। भाजपा के कार्यकर्ता और नेता भूपेश सरकार के खिलाफ नारे लगाने लगे, तो कांग्रेस ने मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। नारेबाजी को लेकर तनातनी चल ही रही थी कि सांसद दीपक बैज का काफिला रास्ते से गुजरने लगा, भाजपाईयों ने सांसद के काफिले को रोकने की कोशिश की।

NO COMMENTS