बिलासपुर। पूर्व विधायक शैलेष पांडेय ने कहा है कि राहुल गांधी को कभी शहज़ादे और कभी सोने का चम्मच लेकर पैदा होने वाले कहना देश के बलदानियों का अपमान है। बीजेपी केवल वोट के लिए जनता को गुमराह कर रही है और वास्तविक मुद्दों से भाग रही है।
पांडेय ने एक बयान जारी कर कहा कि पहले चरण के चुनाव में कम प्रतिशत मतदान होना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घटती लोकप्रियता का प्रमाण है। इस बात ने मोदी और बीजेपी की चिंता बढ़ा दी है। बीजेपी जनता से वास्तविक मुद्दे पर चर्चा न कर और अन्य मुद्दों पर भावनाओं को भड़काने का काम कर रही है। जनता बेरोजगारी, गरीबी और महंगाई से परेशान है और बीजेपी सरकार इस पर कोई बात नहीं कर रही है।
पांडेय ने कहा कि  राहुल गांधी ऐसे अकेले नेता है जिन्होंने देश में लगभग चार हज़ार किलोमीटर पदयात्रा की है और जनता का सुख-दुख जाना है। बीजेपी या मोदी का उन पर इस तरह निशाना साधना बलदानियों का अपमान है। कम प्रतिशत मतदान होने से साफ है कि जनता में मोदी सरकार का कोई प्रभाव अब नहीं रह गया है। अब जनता बीजेपी के घमंड को तोड़कर रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here