Home अपडेट ब्लॉगर डीके पूरे छत्तीसगढ़ में 3 महीने की यात्रा करेंगे, हसदेव बचाने...

ब्लॉगर डीके पूरे छत्तीसगढ़ में 3 महीने की यात्रा करेंगे, हसदेव बचाने की जागरूकता भी लाएंगे

हसदेव बचाओ आंदोलन स्थल पर ब्लॉगर दीपक पटेल।

बिलासपुर । प्रसिद्ध ट्रैवल ब्लॉगर दीपक पटेल 5 सितंबर से छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थल की 3 माह की यात्रा पर निकल रहे हैं। इनमें हसदेव बचाओ आंदोलन के लिए समर्थन जुटाना और लोगों को जागरूक करना भी एक उद्देश्य है।

दीपक पटेल बिलासपुर के रहने वाले हैं और उनके यूट्यूब चैनल डीके 808 के लाखों सब्सक्राइबर्स हैं। उनकी एक ट्रैवल मितान नाम की संस्था भी है।

बिलासपुर के कोन्हेर गार्डन में बीते 4 महीने से चल रहे हैं हसदेव बचाओ धरना आंदोलन में वे नियमित रूप से शामिल होते हैं। आज वे बिलासपुर से कोरिया रवाना हुए, जहां से यात्रा की शुरूआत करेंगे। पूरी यात्रा में उनका 100 से अधिक स्थानों में पड़ाव होगा। उनकी यात्रा सुकमा बस्तर में समाप्त होगी। आंदोलन से जुड़े पदाधिकारियों ने उनकी यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी। इस दौरान प्रथमेश मिश्रा, चंद्रप्रदीप बाजपेयी, रतीश श्रीवास्तव, साकेत तिवारी, प्रदीप नारंग, राजू साहू,  तरुण सिदार, अमितेश सोनी आदि उपस्थित थे।

NO COMMENTS