Home अपडेट एनटीपीसी सीपत में गंभीर हादसा होते बचा, धमाके के साथ बॉयलर फटा,...

एनटीपीसी सीपत में गंभीर हादसा होते बचा, धमाके के साथ बॉयलर फटा, यूनिट में काम ठप

एनटीपीसी सीपत।

बिलासपुर। एनटीपीसी सीपत की यूनिट 5 में बॉयलर फटने से एक बड़ा हादसा होते-होते बचा। 500 मेगावाट की इस यूनिट में फिलहाल काम ठप है और सुधार में 2 दिन लग सकते हैं।

घटना बुधवार की रात 11 बजे की बताई जा रही है। उस समय यूनिट में शिफ्ट चेंज ओवर होने के कारण ज्यादा लोग काम नहीं कर रहे थे, वरना तकनीशियन व श्रमिक हताहत हो सकते थे। पता चला है कि प्लांट के इस हिस्से में देर रात तक काम चला इसी बीच प्रात करीब 11 बजे जोरदार धमाके के साथ बॉयलर फटा।

एनटीपीसी प्रबंधन की ओर से इस घटना की कोई भी जानकारी बाहर ना जाए ऐसी कोशिश की जा रही है जनसंपर्क अधिकारी से भी संपर्क नहीं हो सका है। जानकारी यह भी मिल रही है बायलर में शाम 7 बजे ही लीकेज का पता चल गया था लेकिन काम बंद नहीं किया गया था।

सीपत एनटीपीसी प्लांट में पिछले साल काम कर रहे 9 मजदूर करीब 20 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गए थे लेकिन नीचे पानी होने के कारण कोई जनहानि नहीं हुई थी। एक अधिकारी गंभीर रूप से घायल हुए थे।

NO COMMENTS