Home अपडेट BREAKING : पूर्व IAS बाबूलाल अग्रवाल की प्रॉपर्टी जब्त, 27 करोड़ 86...

BREAKING : पूर्व IAS बाबूलाल अग्रवाल की प्रॉपर्टी जब्त, 27 करोड़ 86 लाख की संपत्ति पर ED ने कसा शिकं

रायपुर : मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसे 1988 बैच के आईएएस बाबूलाल अग्रवाल की 27 करोड़ 86 लाख की प्रॉपर्टी प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अटैच कर दी है. इससे पहले भी ईडी बाबूलाल अग्रवाल और उनके भाइयों की 36 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति अपने शिकंजे में ले चुकी है.गौरतलब है कि बाबूलाल अग्रवाल और उनके सहयोगियों ने फर्जी कंपनियों के जरिए करोड़ों रुपये की हेराफेरी की थी. आरोपियों ने ग्रामीणों के नाम पर 400 खाते खुलवाए थे. पैसों की हेराफेरी के लिए फर्जी कंपनियों का प्रयोग किया गया. बीएल अग्रवाल को 9 नवंबर को अरेस्ट किया गया था.

 

NO COMMENTS