Home अपडेट बसें आज से फिर सड़कों पर, परिवहन मंत्री के आश्वासन के बाद...

बसें आज से फिर सड़कों पर, परिवहन मंत्री के आश्वासन के बाद पहले ही दिन हड़ताल खत्म  

छत्तीसगढ़ के परिवहन मंत्री मो. अकबर से यातायात महासंघ की चर्चा के बाद बस हड़ताल खत्म।

रायपुर। यात्री किराए में 40% की वृद्धि और परिचालन से बाहर बसों को टैक्स में छूट देने की मांग पर 13 जुलाई से बस यातायात महासंघ द्वारा शुरू की गई बेमियादी हड़ताल पहले ही दिन समाप्त कर दी गई।

परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर ने यातायात महासंघ के प्रतिनिधियों को कल अपने निवास पर चर्चा के लिए बुलाया था। चर्चा के बाद महासंघ के अध्यक्ष अनवर अली ने बताया कि मंत्री ने किराया वृद्धि तथा टैक्स में राहत देने के मामले में सहानुभूतिपूर्वक निर्णय लेने का आश्वासन दिया है। यातायात महासंघ का कहना है कि डीजल के दाम में बेतहाशा वृद्धि के कारण बसों का परिचालन करना उनके लिए संभव नहीं हो पा रहा है। अन्य राज्यों में किराया बढ़ाया जा चुका है लेकिन छत्तीसगढ़ में नहीं बढ़ा है। 13 जुलाई से प्रदेश की लगभग 12 हजार बसों के बंद हो जाने के कारण जीप, टैक्सी और ऑटो रिक्शा में जरूरतमंदों को सफर करना पड़ा, जिसके लिए उनसे अनाप-शनाप किराए की भी वसूली की गई थी। आज से बसों का परिचालन फिर शुरू हो चुका है।

NO COMMENTS