Home अपडेट रेडिमेड कपड़ा थोक व्यापारी संघ ने जरूरतमंदों को राशन के दो सौ...

रेडिमेड कपड़ा थोक व्यापारी संघ ने जरूरतमंदों को राशन के दो सौ पैकेट वितरित किये

रेडिमेड कपड़ा थोक व्यापारी संघ द्वारा बिलासपुर में राशन वितरण।

बिलासपुर। कोरोना महामारी के कारण जारी लॉकडाउन के  दौरान अनेक परिवारों को भोजन की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे जरूरतमंदों को अनेक संगठनों से मदद मिल रही है। रेडिमेड थोक कपड़ा व्यापारी संघ द्वारा भी इन्हें राशन के पैकेट बांटे जा रहे हैं।
आज संघ की ओर से 200 राशन के पैकेट बांटे गये। प्रत्येक पैकेट में चावल, गेहूं, तेल,दाल व नमक रखे गये थे। ये पैकेट तिफरा, मरिमाई मंदिर बस्ती एवं ब्रह्मविहार में उन्हें बांटे गये जिनके पास राशनकार्ड नहीं हैं। आज इस कार्य में प्रकाश चावला, भागचंद बजाज, मंजीत सिंह अरोरा, प्रीतपाल अरोरा, प्रकाश जगवानी, शंकु जगवानी और बब्बू नारा ने सहयोग किया।

NO COMMENTS