बिलासपुर। 5 अप्रैल की रात 9 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर घरों की बिजली पूरे देश में एक साथ 9 मिनट के लिए बंद रखने की तैयारी के बीच राज्य के ऊर्जा विभाग ने सभी सरकारी, गैर सरकारी एवं निजी संस्थानों में बिजली की व्यवस्था सामान्य रूप से संचालित करने का निर्देश अधिकारियों को दिया है।

प्रदेश के ऊर्जा विभाग के विशेष सचिव ने भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के पत्र का हवाला देते हुए कहा है कि 5 अप्रैल की रात ग्रिड का संतुलन तथा निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने व संभावित ब्लैक आउट की स्थिति को टालने के लिए सभी संस्थानों में बिजली आपूर्ति सामान्य रूप से संचालित की जाये। इसके अलावा सभी अस्पताल, स्वास्थ्य केन्द्र, पुलिस स्टेशन, दवा दुकान, आपातकालीन सेवाओं व शासकीय कार्यालयों में बिजली सेवा सामान्य रूप से चालू रखी जाये। सभी नगर निगम, नगरीय निकाय, पंचायतों में, हाई मास्ट सहित सभी तरह की सड़क बत्ती, जल आपूर्ति व सभी सार्वजनिक तथा अति आवश्यक सेवाओं से सम्बन्धित बिजली आपूर्ति सामान्य रूप से चालू रखी जाये।

इसके अलावा सामुदायिक भवन, वृद्धाश्रम, अनाथ आश्रम, पार्क, डाटा सेन्टर, काल सेंटर, विश्राम गृह व सार्वजनिक उपयोग के स्थानों पर भी बिजली सामान्य रूप से संचालित रखी जाये।

उक्त सुझावों का पालन सुनिश्चित करने के लिए निर्देश ऊर्जा विभाग की ओर से दिया गया है।

राज्य के शिक्षा विभाग ने भी सभी शिक्षा अधिकारियों, प्राचार्यों और शाला प्रमुखों को एक पत्र जारी कर स्पष्ट किया है कि 5 अप्रैल की रात में दिया, मोमबत्ती आदि जलाने के लिए शासन की ओर से कोई निर्देश जारी नहीं किया गया है। इसके नाम पर स्कूलों में या घर से बाहर निकलने की कोई भी छूट नहीं है और लॉकडाउन पूरी तरह लागू रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here