Home अपडेट रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी करने का...

रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी करने का आरोपी गिरफ्तार

रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का आरोपी गिरफ्त में।

हुलिया बदलकर उड़ीसा और रायगढ़ के अलग-अलग ठिकानों में छिपता रहा

एक लाख रुपए नगद जब्त

बिलासपुर । रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर अलग-अलग लोगों से करीब 45 लाख रुपए की ठगी के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वह रायगढ़ के सूनसान इलाके में हुलिया बदलकर छिपा हुआ था।
तोरवा थाने के अंतर्गत हेमू नगर के रहने वाले भरत यादव और प्रकाश यादव ने शिकायत दर्ज कराई थी की कोतरा रायगढ़ में रहने वाले आशीष पात्रों ने उनसे रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर 8 लाख रुपए की ठगी कर ली है। रकम देने के बाद दोनों ने नियुक्ति पत्र नहीं मिलने पर उससे बार-बार संपर्क किया। बाद में उन्हें पता चला कि नौकरी लगाने के नाम पर आरोपी आशीष पात्रो ने और भी कई लोगों से रुपए ऐंठ लिए हैं और किसी की नौकरी नहीं लगी है। ये रकम 45 लाख रुपए से अधिक है।
तोरवा थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने उसे उसके मोबाइल नंबर से तलाशने की कोशिश की लेकिन वह फोन नहीं उठा रहा था। उसका मोबाइल लोकेशन कभी उड़ीसा के ब्रजराजनगर में तो कभी रायगढ़ में बता रहा था। आखिरकार उसे रायगढ़ के एक सुनसान इलाके के मकान से गिरफ्तार कर बिलासपुर लाया गया है। उससे पूछताछ चल रही है।

NO COMMENTS