सीएम से सर्वदलीय बैठक बुलाने और सांसद, विधायकों  के साथ दिल्ली कूच करने की मांग

बिलासपुर। पूर्व विधायक और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के अध्यक्ष अमित जोगी ने रेल महाप्रबंधक आलोक कुमार से मुलाकात कर रेल यात्रियों की समस्या पर चर्चा की और रद्द ट्रेनों को तुरंत बहाल करने की मांग की।

रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव के नाम पर दिए गए ज्ञापन में उन्होंने कहा कि पिछले 4 महीनों से छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली सभी प्रमुख ट्रेनों को निरंतर रद्द किया जा रहा है, जिससे प्रदेश के 15 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। मजदूरों और रोजी रोटी कमाने वाले दूसरों लोगों को परेशानी तो हो ही रही है, बिलासपुर से रायपुर, कोरबा, रायगढ़ आदि स्थानों के लिए आना-जाना करने वाले हजारों यात्री, अधिकारी-कर्मचारीस व्यापारी और स्टूडेंट सभी असुविधा का सामना कर रहे हैं। आए दिन ट्रेनों के रद्द होने से पूरी सामाजिक, आर्थिक व्यवस्था छिन्न-भिन्न हो गई है। छोटे स्टेशनों में स्टॉपेज बंद कर दिया गया है, जिससे गरीब वर्ग को ट्रेन नहीं मिल रही है। मजबूरी में उन्हें महंगे साधनों का सहारा लेना पड़ रहा है।

करीब 40 मिनट तक रेलवे जीएम से चर्चा के दौरान जोगी ने कहा कि छत्तीसगढ़ देश का सबसे बड़ा कोयला उत्पादक राज्य है। बदले में रेलवे सौतेला व्यवहार कर रहा है। जिस कोयला परिवहन से रेलवे को सर्वाधिक आमदनी होती है, उसी के लिए छत्तीसगढ़ जैसे कोयला उत्पादक राज्य को यह दिन देखना पड़ रहा है। आने वाले दिनों में कोयला उत्पादन और परिवहन और बढ़ाया जा रहा है। राज्य में रेलवे इन्फ्राट्रक्चर ट्रैक्स की कमी के कारण और दूसरे राज्य में बिजली संकट के चलते छत्तीसगढ़ के पर लोगों का जीवन काला कर दिया गया है। इससे आक्रोश है अगर ट्रेनों का संचालन जल्द सुगम नहीं किया गया तो व्यापक विरोध होगा और कानून व्यवस्था पर इसका असर पड़ेगा।

बयान में अमित जोगी ने कहा कि वे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से निवेदन करते हैं कि इस मुद्दे पर एक सर्वदलीय बैठक बुलाएं और सभी विधायकों और सांसदों को लेकर दिल्ली कूच करें। फिर भी समाधान नहीं निकलता है तो कोयले की आपूर्ति रोक दें। यही एक आखिरी रास्ता केंद्र का ध्यान आकर्षित करने के लिए बचा हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here