Home अपडेट मुख्यमंत्री का मरवाही में तूफानी प्रचार 29 अक्टूबर से, तीन दिन में...

मुख्यमंत्री का मरवाही में तूफानी प्रचार 29 अक्टूबर से, तीन दिन में सात आमसभाएं, एक मध्यप्रदेश में

भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़।

बिलासपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 29, 30 व 31 अक्टूबर को तीन दिन मरवाही में चुनाव प्रचार करेंगे और इस दौरान वे मरवाही में चुनावी सभाओं को सम्बोधित करेंगे। वे मध्यप्रदेश में भी एक सभा लेंगे।

गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने बताया कि 29 अक्टूबर को मुख्यमंत्री बघेल दोपहर 12 बजे एकलव्य हाईस्कूल प्रांगण डोंगरिया में तथा 1.30 बजे कोडगार (पेन्ड्रा) में जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इसके बाद जोगीसार (गौरेला) में दोपहर 3 बजे हाईस्कूल मैदान में उनकी सभा रखी गई है। मुख्यमंत्री अमरकंटक में रात्रि विश्राम करेंगे।

30 अक्टूबर को दोपहर दोपहर 12 बजे वे जैतहरी, अनूपपुर (मध्यप्रदेश) में सभा लेंगे। इसके बाद दोपहर 1.30 बजे बस्तीबगरा (गौरेला) के हाईस्कूल ग्राउन्ड में चुनावी सभा रखी गई है। मरवाही इलाके के लोहारी ग्राम में पेट्रोल पम्प के पास उनकी सभा दोपहर 3 बजे रखी गई है। शाम 4.15 बजे वे मनेन्द्रगढ़ प्रस्थान करेंगे और वहां रात्रि विश्राम करेंगे।

31 अक्टूबर को मुख्यमंत्री दानीकुंडी (मरवाही) के हाईस्कूल ग्राउंड में तथा 1.30 बजे नवागांव पेन्ड्रा के हाईस्कूल ग्राउन्ड में चुनावी सभाओं को सम्बोधित करेंगे। वे दोपहर 3 बजे रायपुर प्रस्थान करेंगे।

NO COMMENTS