बिलासपुर। पूर्व मुख्यमंत्री स्व. अजीत जोगी की पत्नी व कोटा से जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ की विधायक डॉ. रेणु जोगी ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम तथा अन्य कांग्रेस नेताओं पर आरोप लगाया है कि वे स्व. जोगी का रोज नकली, फर्जी और पाखंडी जैसे अपशब्दों से अपमान कर रहे हैं। डॉ. जोगी ने इसकी शिकायत मुख्य चुनाव आयुक्त से की है और आईपीसी तथा जनप्रतिधित्व कानून की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज करने की मांग की है।

डॉ. रेणु जोगी ने कहा कि किसी भी व्यक्ति की मृत्यु के बाद उन्हें इस तरह अपमानित करना कांग्रेस की स्तरहीन राजनीति का परिचायक है। मेरे पति ने 20 वर्षों तक मरवाही का प्रतिनिधित्व किया है। वे कांग्रेस से दो बार लोक सभा तथा तीन बार राज्यसभा के सांसद रहे। जब जोगी ने कांग्रेस छोड़ी तब भी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अनुसूचित जनजाति विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे। मेरे पति की जाति न्यायपालिका तय करेगी, ऐसे में उनका अपमान नाजायज और गैर कानूनी है।

डॉ. जोगी ने कहा कि यह भारतीय दंड संहिता की धारा 171-जी, 499 और 500 तथा जन-प्रतिनिधित्व अधिनियम के अंतर्गत दंडनीय अपराध है। अतएव आयोग इस मामले में संज्ञान लेते हुए उचित कार्रवाई करे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here