Home अपडेट छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर एसईसीएल में लुफ्त उठाया लोगों ने रंगारंग छत्तीसगढ़ी...

छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर एसईसीएल में लुफ्त उठाया लोगों ने रंगारंग छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम का

एसईसीएल में छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम।

बिलासपुर। कोल इण्डिया एवं छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 1 नवंबर को एसईसीएल वसंत विहार स्थित खेल मैदान में छत्तीसगढ़ी लोक व फिल्म गायिका अलका चन्द्राकर परगनिहा ने कार्यक्रम में अपने छत्तीसगढ़ी फिल्मों के गीत-नृत्य प्रस्तुत किए जिसका बड़ी संख्या में दर्शकों ने भरपूर लुफ्त उठाया।

कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि निदेशक तकनीकी एसके पॉल एवं विशिष्ट अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन कर छत्तीसगढ़ की माटी, हल, मानचित्र, धान की बाली का पूजन किया एवं छत्तीसगढ़ की मानचित्र पर माल्यार्पण कर सम्मान में पुष्प अर्पित किया। निदेशक (वित्त) जी. श्रीनिवासन, एसईसीएल संचालन समिति के सदस्य, एसईसीएल कल्याण मण्डल के सदस्य, एसईसीएल सुरक्षा समिति के सदस्य, सीएमओएआई पदाधिकारी, एससीएसटी ओबीसी सिस्टा के पदाधिकारी, श्रद्धा महिला मण्डल अध्यक्षा पूनम मिश्रा, श्रद्धा महिला मण्डल उपाध्यक्ष रीतांजली पाल एवं राजी श्रीनिवासन के विशिष्ट आतिथ्य, विभिन्न विभागाध्यक्षों, अधिकारियों-कर्मचारियों, श्रमसंघ प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।

सायं 7.30 से 11 बजे रात्रि तक सम्पन्न हुए इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में दर्शकों की उपस्थिति रही। छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखने के लिए उमड़ी हुई भीड़ में विशेष उत्साह दिखाई पड़ रहा था।  इस छत्तीसगढ़ी कार्यक्रम को सभी ने अत्यंत सराहा। कार्यक्रम में महाप्रबंधक  ए.के. सक्सेना एवं उनकी टीम की मुख्य भूमिका रही।

NO COMMENTS