Home अपडेट मुख्यमंत्री 17 और 20 फरवरी को बिलासपुर में, कुर्मी समाज और किसानों...

मुख्यमंत्री 17 और 20 फरवरी को बिलासपुर में, कुर्मी समाज और किसानों के सम्मेलन में शामिल होंगे

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के 20 फरवरी को प्रस्तावित दौरे की जानकारी देते कांग्रेस नेता ईश्वर पाटनवार और अन्य।

बिलासपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अगले सप्ताह दो बाद बिलासपुर आएंगे। वे यहां कुर्मी समाज के वार्षिक अधिवेशन में शामिल होंगे और मस्तूरी में किसानों को कर्जमुक्ति का प्रमाण पत्र वितरित करेंगे।

कुर्मी क्षत्रिय सेवा समिति का वार्षिक अधिवेशन एवं अभिनंदन समारोह 17 फरवरी रविवार को सुबह 11 बजे से कुर्मी छात्रावास सीपत रोड सरकंडा में रखा गया है। समारोह के मीडिया प्रबंधक भुवन वर्मा ने बताया कि इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, राज्यसभा सदस्य छाया वर्मा, पूर्व सांसद रामाधार कश्यप, पूर्व विधायक सियाराम कौशिक व बैजनाथ चंद्राकर शामिल होंगे। कुर्मी सेवा समिति के अध्यक्ष रमेश कौशिक, सचिव राजेश कश्यप, कुर्मी छात्रावास प्रभारी अरूण सिंगरौल आदि समारोह की तैयारी में जुटे हैं।

इधर बिलासपुर प्रेस क्लब में कांग्रेस सेवादल के जिला संगठन मंत्री ईश्वर पाटनवार ने बताया कि मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बिटकुला में 20 फरवरी को मुख्यमंत्री बघेल किसान सम्मेलन में शामिल होंगे। किसान कांग्रेस की सरकार बनने के बाद बहुत खुश हैं। वे कर्ज माफी और 2500 रुपये क्विंटल में धान खरीदी को लेकर बघेल का आभार व्यक्त करेंगे। इस कार्यक्रम में 15 से 20 हजार किसानों को ऋण माफी का सर्टिफिकेट भी वितरित किया जायेगा।

 

NO COMMENTS