Home अपडेट केंद्रीय जेल के कैदी कम्प्यूटर सीखकर बनेंगे आत्मनिर्भर, प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन

केंद्रीय जेल के कैदी कम्प्यूटर सीखकर बनेंगे आत्मनिर्भर, प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन

केन्द्रीय जेल बिलासपुर में स्थापित कम्प्यूटर केन्द्र।

बिलासपुर। केंद्रीय जेल बिलासपुर में कैदियों को आज रेडक्रास सोसायटी की ओर से पांच लाख 90 हजार की लागत से 10 कम्प्यूटर प्रदान किये गए हैं। इनके जरिये वे आधुनिक टेक्नालॉजी से जुड़कर आत्मनिर्भर बन सकेंगे।

यहां स्थापित किये गये कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र का उद्धाटन कलेक्टर व जिला रेडक्रास सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. संजय अलंग ने किया।

केन्द्रीय जेल को कौशल विकास योजना के तहत व्हीटीपी सेंटर के रूप में पंजीकृत भी किया गया है। इसके तीन ट्रेड सोफा निर्माण, सिलाई और एयर कंडीशनर रिपेयरिंग के काम सिखाये जा रहे हैं। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में अटल बिहारी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. गौरीदत्त शर्मा उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में कैदियों द्वारा निर्मित फर्नीचर ही खरीदे जाते हैं। उन्होंने घोषणा की कि विश्वविद्यालय के योग शिक्षक कैदियों को प्रति रविवार योग सिखाने आएंगे।

जेल अधीक्षक एसके मिश्रा ने केन्द्रीय जेल में कैदियों के लिये समय-समय पर किये गये कार्यों का उल्लेख किया। कार्यक्रम का संचालन जेलर वाजपेयी ने किया तथा उप जेल अधीक्षक यूके पटेल ने आभार प्रगट किया। इस मौके पर सीएमएचओ प्रमोद महाजन, एसडीएम देवेन्द्र पटेल, डिप्टी कलेक्टर अंशिका पांडेय, रेडक्रास की सदस्य निरूपमा बाजपेयी, प्रमोद शर्मा, अरूण चौहान, सुधीर खंडेलवाल, जयश्री शुक्ला, गीता रजक आदि उपस्थित थे।

 

 

NO COMMENTS