Home अपडेट कांग्रेस ने एजेंटों के अलावा भी मतगणना पर निगरानी के लिए कई...

कांग्रेस ने एजेंटों के अलावा भी मतगणना पर निगरानी के लिए कई टीमें बनाई, आपत्ति के लिये तैयार रहेंगे फॉर्म

मतगणना को लेकर कांग्रेस भवन में बैठक।

बिलासपुर। कोनी इंजीनियरिंग कॉलेज के आईटीभवन में 23 मई को होने जा रही बिलासपुर जिले की मतगणना के लिए अभिकर्ताओं की विधानसभा वार सूची कांग्रेस ने निर्वाचन कार्यालय में अधिकारियों को सौंप दी है।

एजेंट बनाने की प्रक्रिया प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव ने वरिष्ठ कांग्रेसजनों से चर्चा कर पूरी की। प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय ने बताया कि मतगणना अभिकर्ताओं का चयन वरिष्ठ कांग्रेसजनों एवं पदाधिकारियों से सलाह कर तैयार किया गया है। रविवार को बैठक कर सभी बिन्दुओं पर चर्चा कर ली गई है। प्रत्याशी श्रीवास्तव ने प्रदेश कांग्रेस और राष्ट्रीय प्रभारी महासचिव द्वारा दिये गये निर्देशों से सभी पदाधिकारियों को अवगत कराया।

बैठक में प्रदेश सचिव महेश दुबे, विभोर सिंह, अरूण सिंह चौहान, प्रमोद नायक, शहर अध्यक्ष नरेन्द्र बोलर,  नेता प्रतिपक्ष शेख नजरूद्दीन,  ब्लाक अध्यक्ष तैय्यब हुसैन,  विनोद साहू,  अजय यादव,  अमित यादव,  जिला महामंत्री देवेन्द्र सिंह बाटू,  लक्की यादव,  राजू खटिक,  धर्मेश शर्मा, राकेश सिंह, सुधांशु मिश्रा, किसान कांग्रेस के सुनील शुक्ला, चन्द्रप्रदीप वाजपेयी,  निर्मल मानिकपुरी, मनोज शर्मा,  सूर्यमणी मिश्रा,  विनोद कछवाहा,  अजय शर्मा आदि उपस्थित थे।  बोलर ने सभी अभ्यर्थियों से दूरभाष से चर्चा कर फोटो आधार कार्ड आदि प्राप्त कर फार्म बनाने का कार्य अपने देख-रेख में पूर्ण कराया।

राय ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी रायपुर द्वारा मतगणना के पूर्व की तैयारी,  मतगणना के दौरान ध्यान रखने वाले प्रमुख बिन्दु और मतगणना के दौरान आपत्ति करने का फार्म तैयार रखने हेतु ट्रेनिंग दी जायेगी। प्रत्येक विधानसभा में कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।  विधि प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष लक्की यादव ने इसके लिये आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिये है। वहीं कांग्रेस का डाटा एनालिसिस विभाग आईटी सेल और मीडिया सेल मतगणना स्थल के बाहर उपस्थित रहकर प्रदेश कांग्रेस से सीधे जुडे रहेंगे।

प्रवक्ता ने यह भी बताया कि 21 मई को मतगणना ऐजेन्टों की बैठक ली जायेगी जिसमें सासंद प्रत्याशी के साथ विधायक शैलेष पाण्डेय, रश्मि सिंह जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।

NO COMMENTS