Home अपडेट कांग्रेस भवन में लाठी चार्ज को शामिल किये बगैर दंडाधिकारी जांच में...

कांग्रेस भवन में लाठी चार्ज को शामिल किये बगैर दंडाधिकारी जांच में गवाही नहीं देंगे कांग्रेसी

दंडाधिकारी जांच में अपना पक्ष रखने के लिए पहुंचे कांग्रेस नेता।

बिलासपुर। कांग्रेस भवन में घुसकर पुलिस द्वारा किये गए लाठी चार्ज की दंडाधिकारी जांच में शामिल बिन्दुओं को लेकर शुक्रवार को जांच शुरू हो गई। इसमें कांग्रेस नेता उपस्थित तो हुए पर उन्होंने तब तक अपना बयान देने से मना कर दिया जब तक कांग्रेस भवन में हुए लाठी चार्ज के मुद्दे को जांच में शामिल नहीं किया जायेगा।

कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी, शहर जिला अध्यक्ष नरेन्द्र बोलर, कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री अटल श्रीवास्तव, विक्की आहूजा इत्यादि आज से शुरू हुई दंडाधिकारी जांच में अपना पक्ष रखने के लिए पहुंचे। उन्हें दंडाधिकारी बीएस उइके ने आज बयान देने के लिए बुलाया था। कांग्रेसियों ने उन्हें एक लिखित आवेदन देकर कहा है कि आपके द्वारा दी गई नोटिस में मंत्री के घर पर कचरा फेंकने के मामले में दंडाधिकारी जांच की बात कही गई है, जबकि जांच कांग्रेस भवन में घुसकर पुलिस द्वारा किए गये लाठी चार्ज को लेकर होनी है। कांग्रेसियों ने इस मुद्दे को जांच में शामिल किये बिना गवाही देने से मना कर दिया। अब इस मामले में 17 जनवरी को सुनवाई होगी।

NO COMMENTS