Home अपडेट महंगाई और खाद्यान्न कटौती के खिलाफ शनिवार को कांग्रेस का धरना

महंगाई और खाद्यान्न कटौती के खिलाफ शनिवार को कांग्रेस का धरना

बिलासपुर । गरीब और आम जनता विरोधी फैसलों के खिलाफ कांग्रेस ने 20 जुलाई को पूरे प्रदेश के जिला मुख्यालयों में धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अभय नारायण राय ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने इस सम्बन्ध में निर्देश जारी किया है। बिलासपुर में नेहरू चौक पर जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा धरना प्रदर्शन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने प्रदेश के गरीबों के लिए वितरित होने वाले केरोसिन के कोटे में कटौती की है। धान के समर्थन मूल्य में मात्र 3.7 प्रतिशत की वृद्धि की  है। पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी की गई तथा दाल भात केन्द्रों के चावल में भी कटौती की गई  है। इसके अलावा केन्द्र में दूसरी बार भाजपा की सरकार के सत्ता में आने के बाद महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है। इन मुद्दों को लेकर आंदोलन किया जायेगा। धरना प्रदर्शन में जिले के विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद, सभी पदाधिकारी, जिला पंचायत, जनपद पंचायत और नगरीय निकायों के प्रतिनिधि, महिला कांग्रेस युवा कांग्रेस, सेवादल और एनएसयूआई के कार्यकर्ता भी शामिल होंगे। राय ने कहा कि प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने राज्य सभा में इन मुद्दों को गंभीरता से उठाया भी है।

NO COMMENTS