Home अपडेट कोरोना : बिलासपुर : डाक अधीक्षक समेत 31 नए मरीज.. पोस्ट ऑफिस...

कोरोना : बिलासपुर : डाक अधीक्षक समेत 31 नए मरीज.. पोस्ट ऑफिस सील..

बिलासपुर– न्यायधानी में कोरोना ने डाक विभाग मे एंट्री कर दी है, विभाग के डाक अधीक्षक के पॉजिटिव आने के बाद दफ़्तर को सील कर दिया गया है, इसके अलावा शुक्रवार को जिले में 31 नए संक्रमित मरीजो की पुष्टि हुई है। जिनमें सर्वाधिक 28 मरीज शहरीय क्षेत्रों से है, जबकि तीन ग्रामीण क्षेत्र के मरीज हैं। इनमें 22 पुरूष और 9 महिला मरीज हैं। इन मरीजों में 15 साल के किशोर से लेकर 65 साल के बुजुर्ग शामिल है।बिलासपुर में पुलिस, स्वास्थ्य और निगम प्रशासन के बाद अब डाक विभाग में भी कोरोना अपने पांव पसार चुका है। नेहरु चौक स्थित संभागीय डाकघर कार्यालय के पेस्टल कॉलोनी राजकिशोर नगर निवासी 54 वर्षीय डाक अधीक्षक की रिपोर्ट शुक्रवार को पॉजिटिव आई है। जिससे पूरे डाक विभाग में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है, कि डाक अधीक्षक की 55 वर्षीय पत्नी और 29 वर्षीय बेटा भी संक्रमित पाए गए हैं। इनके अलावा शहरी में मिले अन्य मरीजो में उसलापुर, धानमंडी रोड तोरवा, टिकरापारा, पुराना हाईकोर्ट रोड, हेमुनगर, झूलेलाल मंदिर के पास, राजकिशोर नगर, सकरी, जरहाभाठा, मन्नू चौक टिकरापारा, वार्ड नं 18 तिलकनगर, सिविल लाइन, तालापारा, राजपूत भवन मंगला, वीआईपी कॉलोनी शिव टॉकीज , चिंगराजपारा लक्ष्मी चौक, अज्ञेय नगर, किलावार्ड पचारीघाट, तिफरा, कालीबाड़ी राजकिशोर नगर, वेयरहाउस रोड, सिंधी कॉलोनी, बंधवापारा, लिंगियाडीह, राजेन्द्र नगर साहूपारा सकरी से नए मरीज मिले हैं।

NO COMMENTS