Home अपडेट CORONA BREAKING : छत्तीसगढ़ के इस जिले के एसपी भी निकले कोरोना...

CORONA BREAKING : छत्तीसगढ़ के इस जिले के एसपी भी निकले कोरोना पॉजिटिव, कई पुलिस अधिकारियों को कराना होगा टेस्ट

रायपुर– बिलासपुर कलेक्टर के बाद महासमुंद एसपी प्रफुल्ल ठाकुर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। महासमुंद पुलिस अधीक्षक को कल हल्की मौसमी सर्दी के कारण उन्होंने ऐहतियात के तौर पर आज कोविड-19 RAT टेस्ट कराया । उनकी जाँच रिपोर्ट कोरोना पॉज़िटिव आयी है । स्वास्थ्य विभाग की गाइड लाइन अनुसार डाक्टरों ने उनके बंगले का निरीक्षण किया । गाइड लाइन के अनुसार पुलिस अधीक्षक को 14 दिन के लिए होम क्वारंटीन किया गया है । डाक्टरों ने कहा, कि चिंता की कोई बात नहीं है। ज़िला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है।

जानकारी के मुताबिक चिकित्सा दल ने परिवार के सदस्यों सहित 19 व्यक्तियों की कोविड-19 की जाँच की गई । परिवार के सभी सदस्य और व्यक्तियों की जाँच रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। पुलिस अधीक्षक से पिछले एक सप्ताह के दौरान मिले लोगों की कॉंटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है। एसपी प्रफुल ठाकुर ने बताया, कि मेरी रैपिड टेस्ट रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है, जिसके बाद मैंने अब खुद को आइसोलेट कर लिया है, होम आइसोलेशन में ही अब अपना इलाज कराऊंगा, अभी मेरी तबीयत बिल्कुल ठीक है, किसी भी तरह की दिक्कत महसूस नहीं हो रही है।

NO COMMENTS