Home अपडेट CORONAVIRUS : छत्तीसगढ़ में मिले 2061 नए कोरोना पॉजिटिव, बदलते मौसम...

CORONAVIRUS : छत्तीसगढ़ में मिले 2061 नए कोरोना पॉजिटिव, बदलते मौसम में बढ़ा खतरा, देखें जिलेवार आंकड़े

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना की बेकाबू रफ्तार और भी तेज होती जा रही है। वायरस के कहर ने सबको दहशत में डाल रखा है। बदलते मौसम के बीच रोजाना कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। इन सबके बीच कोरोना से बढ़ रहे मौतों के आंकड़ों ने सबको डरा कर रख दिया है।छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक सोमवार को प्रदेश में 2061 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है, जबकि 10 लोगों की मौत हुई है। इस बीमारी से 1 हजार 287 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज होकर घर लौट गए हैं।

वर्तमान में 21 हजार 926 मरीज सक्रिय है, जिनका इलाज चल रहा है। वहीं राज्य में 32 हजार 751 लोगों का कोरोना सैंपल लिया गया है।इधर ठंड में फ्लू के मरीज मिलने के कारण भी लोग कंफ्यूज है कि यह सामान्य फ्लू है या कोरोना। कोई भी फ्लू हो, जांच कराने में ही भलाई है। इससे समय पर बीमारी की पहचान होगी और समय पर इलाज मिलेगा। इससे मरीज गंभीर होने से बचेंगे। प्रदेश में लगातार हो रही मौत को भी कम किया जा सकेगा।

NO COMMENTS