18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 614 अंत्योदय हितग्राहियों ने लगवाया पहला टीका

बिलासपुर। महामारी से बचाव के लिये कोविड वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता के फलस्वरूप जिले में एक मई तक 3 लाख 70  हजार 662 डोज लगाये जा चुके हैं। इनमें से 3 लाख 25 हजार 777 लोगों ने पहला डोज और 44 हजार 885  ने दूसरा डोज लगवाया है जिनमें 38 हजार 628 हेल्थ केयर वर्कर, 23 हजार 882 फ्रंटलाइन वर्कर और 3 लाख 08 हजार 152 नागरिक शामिल हैं। एक मई से प्रारंभ 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण कार्यक्रम में अब तक जिले के 614 अन्त्योदय हितग्राहियों ने पहला टीका लगवाया है। आज दो मई को जिले के 10 केन्द्रों में आयोजित 12 टीकाकरण सत्र में 412 लोगों ने टीका लगवाया।

18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के अन्त्योदय परिवारों के 299 सदस्यों को ग्रामीण क्षेत्र के टीकाकरण केन्द्रों में टीका लगाया गया। नगर निगम बिलासपुर के टीकाकरण केन्द्रों में 113 लोगों ने टीका लगवाया।

जिले में अब तक 3 लाख 39  हजार 664 हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंट लाइन वर्कर और नागरिकों ने टीकाकरण के लिये पंजीयन कराया है, जिसमें से 95.91 प्रतिशत लोगों ने पहला डोज तथा 13.78 प्रतिशत लोगों ने दूसरा डोज लगवा लिया है। प्रथम डोज लगवाने वालों में 23 हजार 415  हेल्थ केयर वर्कर, 15 हजार 993  फ्रंटलाइन वर्कर व 2 लाख 86 हजार 429  नागरिक शामिल हैं। दूसरा डोज लगवाने वालों में 15 हजार 213  हेल्थ केयर वर्कर, 7 हजार 949 फ्रंटलाइन वर्कर और 21 हजार 723  नागरिक शामिल हैं।

कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर ने अंत्योदय कार्डधारी परिवार के 18 से 44 वर्ष के सदस्यों से कोविड टीका लगवाने की अपील की है। साथ ही उन्होंने 45 वर्ष एवं अधिक आयु के पात्र नागरिकों से भी अपील की है कि महामारी से बचाव के लिये टीका लगवायें। जिनको पहला टीका लग चुका है वे निर्धारित अवधि के बाद दूसरा टीका भी अवश्य लगवायें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here