Home अपडेट क्रिकेट खिलाड़ियों ने स्पर्धाओं में जीती हुई राशि से कोरोना पीड़ितों के...

क्रिकेट खिलाड़ियों ने स्पर्धाओं में जीती हुई राशि से कोरोना पीड़ितों के लिये सहयोग दिया

चैम्पियन क्रिकेट टीम के संस्थापक प्रिसं भाटिया कलेक्टर डॉ. संजय अलंग को कोरोना राहत राशि का चेक देते हुए।

चैम्पियन क्रिकेट टीम के संस्थापक प्रिंस भाटिया ने  कलेक्टर को सौंपा एक लाख रुपये का चेक

बिलासपुर। शहर की 23 साल पुरानी चैम्पियन क्रिकेट टीम के जूनियर और सीनियर खिलाड़ियों ने कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए जिला प्रशासन को एक लाख रुपये की सहयोग राशि प्रदान की है। यह राशि ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदने में खर्च की जायेगी।

खिलाड़ियों की ओर से चैम्पियन टीम के संस्थापक प्रिंस भाटिया ने इस राशि का चेक आज कलेक्टर डॉ.संजय अलंग को सौंपा. भाटिया ने बताया कि सभी खिलाड़ी कोरोनावायरस से निपटने के लिए सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं। अस्पताल में भर्ती इस रोग से पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए इन खिलाड़ियों ने एकजुटता का परिचय देते हुए एक लाख रुपये की सहयोग राशि आज जिला प्रशासन को दी है। इस सहयोग के लिए जिला प्रशासन की ओर से सभी खिलाड़ियों का आभार व्यक्त किया गया है। भाटिया ने बताया कि ये सभी खिलाड़ी मध्यमवर्गीय परिवार के सदस्य हैं और उनकी कमाई का जरिया भी क्रिकेट ही है। विभिन्न प्रतियोगिताओं को जीतकर उन्होंने जो राशि अर्जित की थी उसे ही सहयोग के रूप में उन्होंने दिया है।

 

NO COMMENTS