Home अपडेट कोरोना संक्रमण से राहत के लिए सीवीआरयू कर्मचारियों ने दिया एक दिन...

कोरोना संक्रमण से राहत के लिए सीवीआरयू कर्मचारियों ने दिया एक दिन का वेतन

कोरोना सहायता राशि का चेक कलेक्टर को सौंपते हुए सीवी रामन यूनिवर्सिटी के कुलसचिव गौरव शुक्ला।

कुलसचिव गौरव शुक्ला ने कलेक्टर को सौंपा पांच लाख रुपये का चेक

बिलासपुर। डॉ सी.वी. विश्वविद्यालय के समस्त कर्मचारियों ने कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में अपने एक दिन का वेतन आर्थिक सहयोग के रूप में दिया है।  सोमवार को विश्वविद्यालय के कुलसचिव गौरव शुक्ला ने बिलासपुर जिला कलेक्टर डॉ. संजय अलंग को पांच लाख रुपय रुपये का चेक सौपा ।

कुलसचिव शुक्ला ने इस मौके पर कहा कि पूरे देश के लिए यह संकट का समय है। हर नागरिक और संस्थान को यथायोग्य सहयोग देना चाहिए और अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना चाहिए । सीवी रामन यूनिवर्सिटी हमेशा से सरकार और प्रशासन के साथ है। इस महामारी से लड़ने के लिए बड़े संयम की भी जरूरत है । कोरोना आपदा राहत के लिए आईसेक्ट मुख्यालय भोपाल से भी सहायता राशि प्रदान की गई है। साथ ही ग्रुप के सभी विश्वविद्यालयों से भी उन राज्यों के मुख्यमंत्री सहायता कोष में राशि दी है। इसके साथ विश्वविद्यालय और आईसेक्ट की शाखाएं और व्यक्तिगत रूप से भी  जरूरतमंद लोगों को खाद्यान्न सामग्री और दवाएं भी प्रदान कर रही हैं। उन्होंने अपील की है, कि विश्वविद्यालय के सभी अधिकारी कर्मचारी और परिवार के सभी सदस्य यथायोग्य  जरूरतमंद लोगों की लोगों की मदद करें और इस संकट से एकजुट होकर निकलने का प्रयास करें।

 

NO COMMENTS