Home अपडेट क्वारांटीन सेंटर में श्रमिक की मौत, कुछ घंटे पहले ही सिम्स से...

क्वारांटीन सेंटर में श्रमिक की मौत, कुछ घंटे पहले ही सिम्स से किया गया था डिस्चार्ज

कोरोना वायरस

तखतपुर (टेकचंद कारड़ा)। विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत लमेर के क्वारांटींन सेंटर में कल रात को एक मजदूर की मृत्यु हो गई। उसे कल रात ही सिम्स से वापस क्वारांटीन सेंटर भेजा गया था।

लखनऊ से 8 जून को आए मजदूर फागूराम (41 वर्ष) को पहले क्वारान्टीन सेंटर ग्राम पंचायत लमेर में रखा गया था। उसके बाद 9 जून को सिम्स ले जाया गया था।  कल 14 जून को 8 बजे रात को वापस पर क्वारटींन सेंटर पूर्व माध्यमिक शाला लमेर  में छोड़ा गया और रात को 2 बजे उसकी मृत्यु हो गई। सचिव ने जानकारी दी है कि मजदूर को लखनऊ से बस से लाया गया था सरगुजा के पास मजदूर बस से गिर गया था जिसके चलते उसके सिर और कमर में चोट आई थी। इलाज के लिए उसे सिम्स बिलासपुर में भर्ती किया गया था। कल उसे डिस्चार्ज कर लमेर भेजा गया और रात में उसकी मृत्यु हो गई।

NO COMMENTS