Home अपडेट एन टी पी सी की लापरवाही से ट्रेन की चपेट में आया...

एन टी पी सी की लापरवाही से ट्रेन की चपेट में आया निःशक्त, मौत

एनटीपीसी की रेलवे लाइन पर प्रदर्शन करते हुए ग्रामीण व वहां पहुंचे अधिकारी।

बिलासपुर। मस्तूरी ब्लाक के खम्हरिया अंचल के ग्राम बिटकुला के आमापारा रेल्वे क्रासिंग के पास खाली मालगाड़ी ने एक निःशक्त युवक बिटकुला निवासी गणेशराम सूर्यवंशी  को अपने चपेट में ले लिया जिससे उसकी मौकै पर ही मौत हो गई।

घटना शनिवार की सुबह करीब 10 बजे की है। यह एन टी पी सी सीपत की लापरवाही से हुई है। आये दिन यहां पर  हादसे होते रहते हैं फिर भी एन टी पी सी सीपत के द्वारा न कोई बेरियर एवं न क्रासिंग नहीं तैयार की गई है। कई गावों के लोगों को यह पटरी रोज पार करनी पड़ती है पर उनके लिए पक्की सड़क की व्यवस्था नहीं की गई है।  घटना के बाद क्षेत्र के ग्रामीण आक्रोश व्यक्त करते हुए वहां एकत्र हो गए और मृत व्यक्ति को मुआवजा एवं क्रासिंग की मांग करने लगे। वे ट्रैक पर बैठकर प्रदर्शन करने लगे। एनटीपीसी व रेलवे के अधिकारियों ने 10 के भीतर समस्या हल करने का आश्वासन दिया है।

घटना की सूचना मिलते ही 112 की टीम एवं एन टी पी सी व रेल्वे ट्रेक के साइट इन्चार्ज मौके पर पहुंचे थे। उन्होंने मृत व्यक्ति के परिजनों को 25000 रुपये का मुआवजा दिया।

 

NO COMMENTS