Home अपडेट जिला खनिज विभाग ने अवैध उत्खनन एवं परिवहन वाहनों की कार्यवाही

जिला खनिज विभाग ने अवैध उत्खनन एवं परिवहन वाहनों की कार्यवाही

 

बिलासपुर l खनिज विभाग बिलासपुर द्वारा लॉक्डाउन में हो रहे अवैध खनिज उत्खनन एवं परिवहन को संज्ञान में लेते हुए विगत 20 दिनों में समस्त बिलासपुर ज़िले के विभिन्न क्षेत्रों में कुल 41 वाहनों को अवैध खनिज परिवहन करते हुए ज़प्त किया।इन सभी वाहनों को लॉक्डाउन के दौरान पकड़ कर छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियमों में किए गए संशोधन अनुसार अर्थदंड में की गयी वृद्धि के उपरांत ही इनका निराकरण किया गया। आज दिनांक तक निराकरण किए गए कुल 33 प्रकरणों में खनिज रेत के अधिकतम वाहन तथा चूनपत्थर, मिट्टी, मूरूम के वाहनों को मिलाते हुए कुल अर्थदंड ₹444276/- जमा कराया जा कर प्रकरणों का निराकरण किया गया है। साथ ही ज़िले में चल रहे अवैध मिट्टी/ मूरूम उत्खनन पर 2 प्रकरण दर्ज किए गए थे जिसमें बिल्हा स्थित ग्राम सेवाँर में अनमोल वर्मा पर अर्थदंड ₹102280/- एवं बिलासपुर स्थित ग्राम लोफंदी में पिंटू केसरवानी पर अर्थदंड ₹95656/- आरोपित कर जमा कराकर प्रकरणों का निराकरण कराया गया है , जिसमें कुल राशि ₹642212/- जमा कराया गया है।

NO COMMENTS