डॉ.आशुतोष के तालाबों को संरक्षित करने के पहल की प्रशंसा की अभिनेता अखिलेश पांडे ने

करगीरोड-कोटा l पूरे प्रदेश में हो रही लगातार बारिश से जिले के नदी नाले उफान पर है, जिसके बाद नदीयो के पानी सहित जलाशय में पानी भरने के बाद देखने के लिए आम लोगो के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है, खासकर वर्तमान कोरोनो-कॉल में जहा लोग ज्यादा कहि आ-जा नही सकते लगातर बारिश के बाद से कोटा नगर का घोंघा-जलाशय कोरी-डेम में वेस्ट वियर से पानी के छलकने के बाद की जानकारी के बाद से ही आम लोगों सहित आसपास के पर्यटकों का आना लगातार जारी है, इसी कड़ी में रविवार को कोटा अनुविभागीय-अधिकारी के पद पर पदस्थ रह चुके, वर्तमान में साजा-बेमेतरा में डिप्टी-कलेक्टर के रूप में पदस्थ डॉ.आशुतोष चतुर्वेदी जो कि जल संरक्षण सहित पर्यावरण-प्रेमी है, छालीवुड-छत्तीसगढ़ी फिल्मों के सुपरस्टार कलाकर अखिलेश पांडेय के साथ अल्प प्रवास में कोटा के घोंघा-जलाशय पहुचे डॉ.आशुतोष चतुर्वेदी कोटा प्रवास पर जब भी आते हैं, सबसे पहले बंधवा-तालाब ही पहुचते है, बंधवा तालाब डॉ. आशुतोष जी की एक प्रकार से कर्मभूमि बन चुकी है, तालाब पहुचने के बाद तालाब के चारो ओर घूमने के बाद तालाब के किनारे लगवाए गए पेड़ पौधों के देखने के बाद थोड़ी देर तालाब के पास बैठते हैं, बंधवा-तालाब की साफ-सफाई सहित तालाब की गहरीकरण का कार्य कोटा एसडीएम रहने के दौरान करवाया गया था, तालाब के किनारे-किनारे गंदगी देखकर थोड़े असहज भी दिखाई दिए डॉ.चतुर्वेदी।

छत्तीसगढ़ फिल्मों के जाने माने सुपर स्टार फिल्म कलाकार अखिलेश पांडेय का डॉ.आशुतोष के साथ कोटा में पहला प्रवास था, इससे पूर्व में छत्तीसगढ़ की पहली हिंदी फिल्म कठोर में मुख्य भूमिका निभा चुके अखिलेश पांडेय की फ़िल्म कठोर के कुछ हिस्सों की शूटिंग घोंघा जलाशय के आसपास हुई थी, इसके अलावा चुनाव के समय अखिलेश पांडेय निर्वाचन आयोग के ब्रांड-एम्बेसडर भी रह चुके हैं, उसके अलावा अखिलेश पांडेय के द्वारा एक दिन में 63 जानी मानी हस्तियों के इंटरव्यू करने का भी गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम हो चुका है, अपने अल्प-प्रवास पर कोटा पहुचे अखिलेश पांडेय ने कहा, कि डॉ.चतुर्वेदी पर्यावरण प्रेमी है,जहां भी रहते हैं, वहां पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए कुछ ना कुछ विशेष कार्य अवश्य करते हैं जैसा, कि उन्होंने कोटा अनुभाग में एसडीएम रहते हुए जल संरक्षण के लिए तालाबों को संरक्षित के लिए अपनी प्रशासनिक-क्षमता से साथ ही आमजनो के जनसहयोग से तालाब का गहरीकरण कराया और जो तालाब-वर्षों से गंदगी से भरे हुए थे, उस तालाबों की साफ-सफाई कराई और अब वह तालाब पानी से लबालब भरे हुए है, रविवार के दिन कोटा का बंधवा-तालाब देखने के लिए फिल्म अभिनेता अखिलेश पांडे डॉ.आशुतोष के साथ कोटा पहुंचे जहां पर तालाब के पास उपस्थित कोटा के सामाजिक कार्यकर्ता जनप्रतिननिधि सहित प्रेस के वरिष्ठ-जनों ने उनका अभिवादन किया, इस दौरान उपस्थित लोगों ने कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान आशुतोष जी ने जैसा कार्य क्षेत्र के लिए किया है, वह किसी सामान्य-अधिकारी के बस की बात नहीं है, क्योंकि पिछले 40 सालों से इन तालाबों में किसी ने साफ-सफाई नहीं कराई थी,चतुर्वेदी जी ने इन तालाबों को ना सिर्फ साफ करवाया बल्कि उनका गहरीकरण भी कराया तालाब को देखकर अभिनेता अखिलेश पांडे भी काफी खुश दिखाई दिए, जिसके बाद उन्होंने संयुक्त कलेक्टर आशुतोष चतुर्वेदी के कार्यशैली की भूरी-भूरी प्रशंसा भी की और कहा कि छत्तीसगढ़ को ऐसे ही अधिकारियों की आवश्यकता है, जो की जनता के साथ मिलकर जनता के लिए जनता के हित में कार्य करें उन्होंने बताया कि पिछले दिनों वह स्वयं भी डॉ.आशुतोष चतुर्वेदी के साथ साजा में वृक्षारोपण कर चुके हैं और वह ऐसे अच्छे कार्य करने वाले अधिकारी को दिल से साधुवाद देना चाहते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here