Home अपडेट बिलासपुर जिले के मस्तूरी में भारी बारिश के कारण पूरी बस्ती में...

बिलासपुर जिले के मस्तूरी में भारी बारिश के कारण पूरी बस्ती में चारों ओर पानी ही पानी

बिलासपुर  l जिले के मस्तूरी में भारी बारिश के कारण पूरी बस्ती में चारों ओर पानी ही पानी भर गया है। वही ब्लॉक मुख्यालय होने के कारण वहां मस्तूरी जनपद पंचायत कार्यालय समेत जितने भी शासकीय कार्यालय हैं, सभी में बारिश का पानी घुस गया है। जिससे सभी दफ्तरों में काम धाम ठप हो चुका है। मस्तूरी जनपद पंचायत कार्यालय की स्थिति बहुत ज्यादा खराब है। वहां समूचे जनपद कार्यालय परिसर और सभी भवनों में बारिश का पानी भर गया है। जनपद पंचायत के सीईओ कक्ष सहित सभी कमरों में जला जल की स्थिति हो गई है। दफ्तर में रखी जितनी भी अलमारियां हैं उन सभी में पानी भर गया है। जिससे ऑफिस के रिकॉर्ड खराब हो रहे हैं। जनपद कार्यालय को बंद करना पड़ा है। कल गुरुवार को यहां हुई भयंकर बारिश के चलते बदतर हालात पैदा हो गए हैं। ऐसी स्थिति 1 साल पहले 25 अगस्त को हुई थी। तब भी पूरे कार्यालय में पानी भर गया था।इस समय जनपद कार्यालय परिसर में तालाब के समान नजारा दिखाई दे रहा है। परिसर में खड़े चार पहिया गाड़ियों के चक्के तक पानी भरा हुआ है। मस्तूरी के रजिस्ट्री ऑफिस में भी चारों ओर पानी से लबालब हाल है। इस स्थिति के चलते रजिस्ट्री ऑफिस मैं भी कामकाज बंद करना पड़ा है। कमोबेश यही हाल पूरे मस्तूरी बस्ती का है। अगर बारिश का सिलसिला नहीं थमा तो पूरे मस्तूरी में हालात खतरनाक हो सकते हैं। बारिश थमने के बाद भी मस्तूरी जनपद कार्यालय मैं दो-तीन दिन काम करना मुश्किल दिखाई दे रहा है।

NO COMMENTS