Home अपडेट निजी स्कूल टाल रहे थे ऑफलाइन परीक्षा, विधायक पांडे की पहल पर...

निजी स्कूल टाल रहे थे ऑफलाइन परीक्षा, विधायक पांडे की पहल पर दुबारा स्पष्ट निर्देश जारी

बिलासपुर। राज्य शासन ने 9वीं से 12वी कक्षा तक की वार्षिक परीक्षायें ऑफलाइन आयोजित करने का स्पष्ट  निर्देश जारी कर दिया है।

विधायक शैलेष पांडेय ने बताया कि इसके लिये उन्होंने पहल की थी। उन्होंने कहा कि शासन ने पूर्व में ही इस बारे में स्पष्ट आदेश जारी कर दिया था पर कुछ निजी स्कूल इसका पालन नहीं करते हुए ऑनलाइन परीक्षा लेने की तैयारी कर रहे थे। पालकों ने इसकी जानकारी विधायक को दी तो उन्होंने शिक्षा मंत्री व शिक्षा सचिव का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया। विधायक की पहल के बाद राज्य शासन ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को नवमीं, दसवीं, 11वीं व 12वीं की परीक्षा में एकरूपता लाने के उद्देशय से 1 अप्रैल से ऑफलाइन परीक्षा रखने का निर्देश फिर से जारी किया है।

 

 

NO COMMENTS