Home अपडेट कूटरचित दस्तावेज तैयार कर 72 लाख की धोखाधड़ी को दिया अंजाम…फ़र्ज़ी इकरारनामा...

कूटरचित दस्तावेज तैयार कर 72 लाख की धोखाधड़ी को दिया अंजाम…फ़र्ज़ी इकरारनामा बनाकर दूसरे की ज़मीन का सौदा करने वाले आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज

रायपुर। राजधानी रायपुर में एक बार फिर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर दूसरे की जमीन को बेचकर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है।आपको बता दें कि मामला सिविल लाइन थाना का है जहां आरोपी अजमेर सिंह के खिलाफ प्रार्थी महेंद्र खुराना ने पुलिस थाना पहुंचने की शिकायत दर्ज करवाई जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित कूटरचित दस्तावेज तैयार करने की गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज किया है। प्रार्थी महेंद्र खुराना ने बताया कि मामला वर्ष 2016 का है जब शंकर नगर स्थित राजकुमार सरावगी की जमीन का इकरारनामा पेश कर उसे विश्वास में रखकर आरोपी अजमेर सिंह ने सौदा करते हुए किस्तों में कुल 72,50,000 रुपए ऐंठ लिए।

वर्ष 2017 में एक दिन अचानक जब महेंद्र को इसके मूल स्वामी सरावगी द्वारा इसी जमीन को किसी अन्य व्यक्ति को बेचने की बात सामने आई तब महेंद्र ने राजकुमार सरावगी से संपर्क किया जिस पर उन्होंने अजमेर सिंह से किसी भी तरह का इकरारनामा होने से साफ इंकार कर दिया। जिसके बाद अजमेर ने अपनी गलती स्वीकारते हुए पुलिस में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराने का निवेदन करते हुए पैसे लौटा देने की बात कही जिस पर महेंद्र, अजमेर व उसकी पत्नी के बीच अनुबंध पत्र बना।

अनुबंध याने की सहमति पत्र के अनुसार अजमेर को फरवरी 2018 तक पैसे लौटा देने थे परंतु महेंद्र के बार बार निवेदन करने पर भी अजमेर ने पैसे नहीं लौटाए और झांसा देता रहा। प्रार्थी महेंद्र खुराना ने इस पूरे मामले की शिकायत एसएसपी रायपुर से की जिसकी जांच के बाद अब पुलिस ने आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है।

NO COMMENTS