Home अपडेट दृष्टिहीनों के जीवन पर आधारित छत्तीसगढ़ी की पहली फिल्म ‘असली कलाकार’ 13...

दृष्टिहीनों के जीवन पर आधारित छत्तीसगढ़ी की पहली फिल्म ‘असली कलाकार’ 13 दिसम्बर से प्रदेश के सिनेमाघरों में

छत्तीसगढ़ी फिल्म 'असली कलाकार' की टीम बिलासपुर प्रेस क्लब में।

बिलासपुर। दृष्टिहीन दिव्यांगों के जीवन पर आधारित पहली बार छत्तीसगढ़ी में फिल्म ‘असली कलाकार’ बनाई गई है, जो प्रदेश के सिनेमाघरों में 13 दिसम्बर से प्रदर्शित होने जा रही है।

निर्माता अखिलेश मिश्रा, निर्देशक नीरज श्रीवास्तव व अन्य कलाकारों ने बिलासपुर प्रेस क्लब में बताया कि इस फिल्म में कलाकारों के संघर्ष को बखूबी फिल्माया गया है। फिल्म के हीरो दिनेश साहू खैरागढ़ विवि में फाइन आर्ट के छात्र रहे हैं। नायिका आस्था दयाल टेबिल टेनिस की नेशनल प्लेयर हैं। फिल्म से जुड़े ज्यादातर कलाकार किसी न किसी अन्य विधा में पारंगत हैं। निर्माता अखिलेश मिश्रा ने बताया कि पहली बार छत्तीसगढ़ में दिव्यांगों के विषय पर इस तरह की फिल्म बनाई गई है। दिलीप कौशिक, मनोज कुमार, अमन द्विवेदी सहित अन्य कलाकारों रजनीश झांसी, उपासना वैष्णव, उर्वशी साहू, संतोष महावीर सिंह निशा चौबे मोनिका जैन विजेता मिश्रा राजू पांडे विनायक अग्रवाल धर्मेंद्र ने भी अपनी भूमिका को बखूबी निभाया है। फिल्म के कोरियोग्राफर निशांत उपाध्याय हैं।

NO COMMENTS