Home अपडेट पूर्व जनपद अध्यक्ष व उसके डॉक्टर पति सहित 5 पर फर्जीवाड़े की...

पूर्व जनपद अध्यक्ष व उसके डॉक्टर पति सहित 5 पर फर्जीवाड़े की एफआईआर

पुलिस स्टेशन पेन्ड्रा।

वृद्धा की जमीन हथियाने का आरोप

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। पेंड्रा की पूर्व जनपद अध्यक्ष शीला पैकरा, उसके पति डॉ. दिलीप पैकरा सहित पांच लोगों के खिलाफ पेंड्रा पुलिस ने एक वृद्धा की जमीन को फर्जीवाड़ा कर हथियाने के आरोप में अपराध दर्ज किया है।

पेंड्रा की समरी बाई ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि उसके नाम पर ग्राम बचरवार में 3.46 एकड़ जमीन है। इसकी देखरेख का जिम्मा देवशरण राठौर पर था। पिछले साल 2 फरवरी को राठौर व उसके साथी लखन सिंह उसकी ऋण पुस्तिका मांग कर ले गए थे। इसके बाद वापस नहीं किया।  बाद में मालूम हुआ कि उसकी जमीन को अपने नाम पर चढ़ा लिया है। जांच के बाद पुलिस ने पूर्व जनपद अध्यक्ष शीला पैकरा, कोड़नार के सरकारी अस्पताल में पदस्थ डॉ. दिलीप पैकरा, देवशरण राठौर, लखन सिंह और पंचराम राठौर के विरुद्ध आईपीसी की धारा 420, 120 बी व 34 के तहत अपराध दर्ज किया है।

NO COMMENTS