Home अपडेट हवाई सेवा की मांग को विधानसभा में उठाने वाले विधायक धर्मजीत और...

हवाई सेवा की मांग को विधानसभा में उठाने वाले विधायक धर्मजीत और रश्मि सिंह का धरनास्थल पर अभिनंदन

विधायक धर्मजीत सिंह ।

बिलासपुर। हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति का अखंड धरना आंदोलन आज तीन दिसम्बर को 39वें दिन पहुंच गया। आज युवा मंच सिरगिट्टी धरने पर बैठा। इस दौरान धरना स्थल पर विधानसभा में बिलासपुर हवाई अड्डें के विकास के लिए अशासकीय संकल्प प्रस्तुत करने वाले लोरमी के विधायक धर्मजीत सिंह एवं तखतपुर की विधायक रश्मि सिंह का आगमन हुआ। इस अवसर पर समिति के सदस्यों ने इनका स्वागत करते हुए आभार माना एवं आगे के संघर्ष में सहयोग की अपील की।

गत 29 नवम्बर को विधानसभा में बिलासपुर हवाई अड्डे के लिए प्रस्तुत संकल्प न केवल सर्वसम्मति से पास हुआ था बल्कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा  27 करोड़ रुपये का आबंटन भी बिलासपुर हवाई अड्डे के विकास के लिए किया गया था। यह संकल्प लोरमी के विधायक धरमजीत सिंह ने प्रस्तुत किया था। इसका तखतपुर विधायक आशीष सिंह, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, बिलासपुर विधायक शैलेष पाण्डेय, मस्तूरी विधायक डॉ0 कृष्ण मूर्ति बांधी, बेलतरा विधायक रजनीश सिंह सहित संभाग के अनेक विधायकों ने समर्थन किया और तथ्य रखे।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ0 चरणदास महंत ने भी सक्रिय भूमिका निभाते हुये संकल्प को सर्वसम्मति से पास कराया। आज लोरमी व तखतपुर विधायक के धरना स्थल आने पर उनका पुष्प गुच्छ और शॉल श्रीफल से स्वागत किया गया।

दोनों विधायकों ने कहा कि वे जब तक बिलासपुर से हवाई सुविधा प्रारंभ नहीं हो जाती तब तक समिति द्वारा जारी जनसंघर्ष के वे सहभागी है। धरमजीत सिंह ने प्रशासनिक अधिकारियों को चेतावनी दी कि  बिलासपुर एयरपोर्ट का काम पूरी गुणवत्ता के साथ हो और इसमें देरी बर्दाश्त नहीं होगी। रश्मि सिंह ने रन वे विस्तार के लिए आवश्यक भूमि की व्यवस्था तुरंत करने की मांग दोहराई।

 

आज के धरने में सिरगिट्टी युवा मंच के संयोजक पुष्पेन्द्र साहू, आलोक पांडेय, संरक्षक पवन साहू व श्याम मूरत कश्यप ने हवाई सेवा प्रारंभ करने और एयरपोर्ट को विस्तारित करने की मांग अपने उद्बोधन में रखी। सभा को रजनी साहू, रोहित तिवारी, आलोक साव, सुशांत शुक्ला, गोपाल दुबे, रीना साहू, कामता यादव, रवि साहू, कमल सिंह ठाकुर ने भी संबोधित किया।

धरना आंदोलन में शंकर सिंह परिहार, विक्रान्त बोले, दिनेश निर्मलकर, भुट्टो राज, सत्येन्द्र द्विवेदी, प्रकाश दुबे, अरूण पटेल, अरविन्द रजक, राम किशोर मिश्रा, रितिक रजक, के.राम बाबू, आनंद पाटले, शिवम् अवस्थी, भुवनेश्वव शर्मा, गुल्लू रामू साहू, अरविन्द ओझा, मनोज कुमार गुप्ता, रितेश लदेर, चंदन, अमित नागदेव आदि भी उपस्थित थे।

समिति की ओर से अशोक भण्डारी, बद्री यादव, समीर अहमद, साबर अली, पप्पू तिवारी, शेख अल्फाज-फाजू, रघुराज सिंह, बेदूराम साहू, संतोश पिपलवा, ध्रुव श्रीवास, प्रेमदास मानिकपुरी, विरेन्द्र सोमावार, गौरीशंकर यादव, सुदीप श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।

धरना आंदोलन के 40वें दिन चार दिसम्बर को गहोई वैश्य समाज के प्रतिनिधि धरने पर बैठेगें।

 

NO COMMENTS