बिलासपुर। जिला अस्पताल बिलासपुर में गैर संचारी रोग विभाग एवं बाल्को मेडिकल सेंटर रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिसम्बर को नि:शुल्क कैंसर जांच एवं परामर्श शिविर रखा गया। शिविर में 43 लोगों की ब्रेस्ट कैंसर, गर्भाशय ग्रीवा कैंसर,और ओरल कैंसर स्क्रीनिंग हुई जिसमें तीन लोगों का पैप स्मियर टेस्ट किया गया। कैंसर जांच एवं परामर्श शिविर का मुख्य उद्देश्य कैंसर के प्रति फैली भ्रांतियों को दूर करना और सही समय पर पहचान कर उसका उपचार सुनिश्चित करना है ।

गैर संचारी रोग के नोडल अधिकारी डॉ.बीके वैष्णव ने बताया कि जांच एवं परामर्श के उपरांत संभावित मरीजों के पैप स्मियर टेस्ट एवं एफएनएसी के सैंपल  जांच के लिए भेजे गए हैं । शिविर में शहरी क्षेत्रों के अलावा चकरभाटा पीएचसी से भी मरीज भी आए थे।

बाल्को मेडिकल सेंटर रायपुर के डॉ.आशुतोष दास शर्मा ने बताया कि कैंसर के मरीजों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। समय रहते इस रोग के बारे में लोगों को पता नहीं लग पाता है। पता चलने तक स्थिति बिगड़ चुकी होती है। ऐसे में अगर शुरुआती स्टेज पर ही कैंसर के लक्षणों का पता चल जाए, तो समय पर इलाज शुरू करके मरीज की जान बचाई जा सकती है। इसके लिए बाल्को मेडिकल सेंटर रायपुर छत्तीसगढ़ सरकार के स्वास्थ्य विभाग के साथ हुए अनुबंध के तहत जिलों में कैंसर जांच शिविर लगाकर लोगों की जांच की जा रही है । अगर किसी व्यक्ति में कैंसर के लक्षण पाए जाते हैं, तो उसे चिकित्सकीय परामर्श भी दिया जाएगा। जिलों में डॉक्टरों की एक पूरी टीम जाएगी और कैंसर की प्रारंभिक जांच के तहत सभी टेस्ट मुफ्त में किए जाएंगे। साथ ही बाल्को मेडिकल सेंटर पर जो भी जांच होगी उस को शासन से हुए अनुबंध के तहत न्यूनतम दर पर किया जायेगा। टीम में बाल्को मेडिकल सेंटर रायपुर के डॉ.जुबेर शेख, डॉ.शैलेंद्र देशमुख मौजूद रहे ।

सौ में 17 से अधिक महिलाओं को गर्भाशय कैंसर, सात से अधिक को स्तन कैंसर

राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वे चार, (2015-16) के अनुसार छत्तीसगढ़ में 15-49 की महिलाओं में गर्भाशय ग्रीवा का कैंसर की जांच की गई। शहरी क्षेत्रों में 20.5% महिलाओं में जबकि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं में 16.5% यह पाया गया।  कुल 17.5% महिलाएं गर्भाशय ग्रीवा कैंसर पीड़ित थी । वहीं स्तन कैंसर शहरी क्षेत्रों की 7.6% महिलाओं में स्तन कैंसर की समस्या थी और ग्रामीण क्षेत्र की 7.2% महिलाएं स्तन कैंसर से पीडित थीं । कुल 7.3% महिलाएं स्तन कैंसर से पीड़ित थी ।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here