Home अपडेट प्रदेश के पहले तारामंडल का कल सीएम करेंगे उद्घाटन, तिफरा फ्लाईओवर और...

प्रदेश के पहले तारामंडल का कल सीएम करेंगे उद्घाटन, तिफरा फ्लाईओवर और यूनिवर्सिटी भवन का भी लोकार्पण

भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़।

बिलासपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 25 फरवरी को दो घंटे बिलासपुर के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे करीब 313 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे।

मुख्यमंत्री दोपहर 1.55 बजे हेलिकॉप्टर से डीएवी स्कूल मैदान में उतरेंगे। सबसे पहले वे तिफरा स्थित फ्लाईओवर का उद्घाटन करेंगे। 76 करोड़ की लागत से यह फ्लाईओवर चार साल में बनकर तैयार हुआ है। इसके शुरू होने से रायपुर मार्ग पर यातायात समस्या का काफी हद तक समाधान हो जायेगा। इसके बाद वे जरहाभाठा में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। यह प्रतिमा तिफरा फ्लाईओवर के कारण दूसरी जगह पर स्थापित की गई है। इसके बाद वे व्यापार विहार में बनाये गये प्रदेश के पहले प्लेनेटोरियम का उद्घाटन करेंगे। यहां पर उनकी स्कूली बच्चों के साथ बातचीत का कार्यक्रम भी रखा गया है। दोपहर 2.45 बजे मुख्यमंत्री लाल बहादुर शास्त्री स्कूल मैदान पहुंचेंगे, जहां वे अटल बिहारी विश्वविद्यालय के नये भवन का लोकार्पण, शिलालेख का अनावरण के साथ करेंगे। यहीं पर तिफरा में नवनिर्मित पुलिस क्वार्टर्स का भी लोकार्पण वे करेंगे। अन्य विकास कार्यों के लोकार्पण व शिलान्यास के अलावा वे शासकीय योजनाओं के हितग्राहियों को भी लाभान्वित करेंगे। शाम 4.05 बजे मुख्यमंत्री रायपुर रवाना होंगे।

NO COMMENTS