Home अपडेट सिम्स में डॉक्टरों ने किया पहली बार घुटने के भीतरी चोट का...

सिम्स में डॉक्टरों ने किया पहली बार घुटने के भीतरी चोट का दूरबीन पद्धति से सफल ऑपरेशन

सिम्स के डॉक्टरों ने किया पहली बार घुटने का जटिल ऑपरेशन।

बिलासपुर। सिम्स चिकित्सालय के अस्थि रोग विभाग में पहली बार आंतरिक क्रासनुमा स्नायु चोट का सफल ऑपरेशन दूरबीन पद्धति से किया गया है।

मरवाही के 32 वर्षीय ननकू दास पिछले 6 माह से घुटने में लचक व दर्द के कारण परेशान था। सिम्स में जब वह परामर्श के लिए आया तो डॉक्टरों ने उसके घुटने की एमआरआई कराई। इससे पता चला कि उसके घुटने की डोरी टूट गई है और भीतरी गद्दी (मेनिस्कस) में भी चोट है। मरीज की सहमति से उसका दूरबीन पद्धति से ऑपरेशन किया गया। 28 दिसंबर को डॉ. आरके दास, डॉ. संजय घिल्ले, डॉ. एआर बेन व डॉ. अविनाश की टीम ने निश्चेतना विभाग के डॉ. राकेश निगम और डॉ. मिल्टन के सहयोग से उसका सफल ऑपरेशन किया। पूरा इलाज सिम्स में निःशुल्क किया गया, जबकि इसका निजी चिकित्सालय में इस पर खर्च 70 से 80 हजार रुपये आ सकता था।

अस्थिरोग विभाग के प्राध्यापक डॉ. रविकांत दास ने बताया कि यह ऑपरेशन के लिए सिम्स अधिष्ठाता डॉ. केके सहारे व चिकित्सा अधीक्षक नीरज शेंडे का मार्गदर्शन मिला। पहले इस तरह के मरीज को ऑपरेशन के लिए रायपुर रेफर करना पड़ता था। इस मरीज के अलावा हाल ही में  दो और मरीजों का सफल ऑपरेशन की होल दूरबीन पद्धति से किया जा चुका है।

NO COMMENTS