Home अपडेट पहली बार दंतेश्वरी मंदिर में नहीं जलेगे भक्तों के ‘ज्योति कलश’, डोंगरगढ़-रतनपुर...

पहली बार दंतेश्वरी मंदिर में नहीं जलेगे भक्तों के ‘ज्योति कलश’, डोंगरगढ़-रतनपुर में तैयारी

रायपुर. कोरोना के प्रभाव बढ़ने के साथ ही सालों पुरानी परंपराएं टूटने लगी हैं। प्रदेश के रतनपुर स्थित महामाया मंदिर व डोंगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी देवी मंदिर समिति ने नवरात्रि में प्रशासन केे नियमानुसार भक्तों की ज्योति कलश जलाने का निर्णय लिया है, लेकिन बढ़ते संक्रमण के कारण पहली बार दंतेवाड़ा स्थित दंतेश्वरी मंदिर में ज्याेति नहीं जलेगी। नवरात्रि को लेकर मंदिर समिति ने तैयारी कर ली है। इस साल मंदिर में मेला का आयोजन नहीं होगा। भक्त पहले की तरह माता के दर्शन भी नहीं कर सकेंगे। आदेश जारी होने के बाद मंदिर में ज्योति कलश स्थापित करने लोग पंजीयन करा रहे हैं। हालांकि भक्त नवरात्रि में ज्योति कलश व माता के दर्शन नहीं कर सकेंगे। इसके लिए मंदिर समिति ने ऑनलाइन दर्शन का विकल्प निकाला है।

NO COMMENTS