Home अपडेट एसईसीआर के सेकरसा स्टेडियम में खुला वातानुकूलित जिम, तीरंदाजों को भी मिला...

एसईसीआर के सेकरसा स्टेडियम में खुला वातानुकूलित जिम, तीरंदाजों को भी मिला साजो-सामान

सेकरसा मैदान में नये साजो सामान से निशाना साधते रेलवे के खिलाड़ी।

जोन महाप्रबंधक बनर्जी ने किया उद्घाटन

बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के सेक्रसा स्टेडियम में महाप्रबंधक गौतम बनर्जी ने वातानुकूलित जिम का उद्घाटन किया। इस मौके पर महाप्रबंधक ने तीरंदाजी के खिलाड़ियों को आर्चरी के नए साजो सामान उपलब्ध कराये। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त तीरंदाज पलटन हांसदा, शिवनाथ नागेसिया, मंजुदा सोय आदि खिलाड़ी मौजूद हैं, जिन्होंने देश के साथ साथ इस रेलवे का नाम रौशन किया है ।
रेल महाप्रबंधक बिलासपुर ने जिम का उद्घाटन किया।र

महाप्रबंधक ने इस अवसर पर कहा कि जिम सबसे सुलभ जगह है जहां एक साथ कई प्रकार की शारीरिक व्यायाम की जा सकती है। उन्होंने कहा कि तीरंदाजी जैसी एकाग्रता किसी भी कार्य की सफलता के लिए यह आवश्यक शर्त है ।

कार्यक्रम में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे महिला कल्याणकारी की अध्यक्ष एवम् सदस्य, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे स्पोर्ट्स एसोसिएशन के पदाधिकारी, सदस्य एवं खिलाड़ी, अपर महप्रबंधक, बिलासपुर मंडल रेल प्रबंधक सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

NO COMMENTS