रायपुर : प्रदेश में प्याज की कालाबाजारी और उसकी उपलब्धता को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सख्त रुख अपनाया है. मुख्यमंत्री बघेल के सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश जारी किया है. जिसमें उन्होंने जिले में प्याज की उपलब्धता और खुदरा बाजार मूल्य की निगरानी रखने के साथ पर्यवेक्षण के लिए आदेश दिया है.

आदेश में कहा गया है कि राज्य स्तरीय प्राईस मॉनिटरिंग सेल में जिलों से आवश्यक वस्तुओं के बाजार भाव के विश्लेषण से स्पष्ट हुआ है. कि विगत 01 माह में प्याज के खुदरा बाजार मूल्य में अप्रत्याशित वृद्धि परिलक्षित हो रही है. सभी जिला कलेक्टर जिले में प्याज की उपलब्धता का पर्यवेक्षण करने के लिए सतत कार्रवाई सुनिश्चित करें.

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के जारी निर्देशों में कहा गया है कि प्याज के थोक एवं खुदरा व्यापारियों की तत्काल बैठक लेकर जिले में प्याज की उपलब्धता एवं मांग का आंकलन कर आवश्यकता अनुसार प्याज की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए. जिला स्तर पर प्याज की दैनिक आवक एवं खपत की नियमित समीक्षा की जाए.अन्य राज्यों से प्याज के आयात, परिवहन एवं भंडारण संबंधी कोई समस्या हो तो इसका तत्काल निराकरण किया जाए. थोक व्यापारियों के विक्रय स्थल पर प्रतिदिन प्याज का उपलब्ध स्टॉक एवं थोक विक्रय मूल्य की जानकारी अनिवार्य रूप से प्रदर्शित कराई जाए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here