Home अपडेट गौठान में चारा-पैरा होने के बावजूद गेट बंद, मवेशी नुकसान पहुंचा रहे...

गौठान में चारा-पैरा होने के बावजूद गेट बंद, मवेशी नुकसान पहुंचा रहे रबी फसल को

ग्राम छतौना (मुंगेली) में निर्मित गोठान।

तखतपुर। मुंगेली ब्लॉक के ग्राम पंचायत छतौना में लाखों की लागत से बनाये गये गौठान में ताला लगा देने से मवेशी बाहर घूम रहे हैं और फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं।

इस गौठान का बीते एक अगस्त को उद्घाटन किया गया था। कुछ समय तक सब ठीक चल रहा था लेकिन अब गेट बंद कर दिया गया है। इसके चलते बाहर घूम रहे मवेशी गांव में दलहन-तिलहन, गेहूं व अन्य फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। मुख्य मार्ग पर गौठान होने के कारण आसपास घूमने वाले मवेशियों से राहगीर भी परेशान होते हैं। वाहनों को चलने में दिक्कत होती है और कई बार जाम की स्थिति बन जाती है साथ ही दुर्घटनाएं भी हो रही हैं।  दूसरी तरफ गौठान में चारा, पैरा रखा हुआ है पर मवेशियों के काम नहीं आ रहा है। शासन की एक अच्छी योजना को जवाबदार लोग पलीता लगाने में लगे हुए हैं।

 

NO COMMENTS