Home अपडेट ‘बिलासा मॉर्निंग’- सेहत और मौज मस्ती का कार्यक्रम इस हफ्ते से हर...

‘बिलासा मॉर्निंग’- सेहत और मौज मस्ती का कार्यक्रम इस हफ्ते से हर रविवार, शुरूआत विवेकानंद उद्यान से

विवेकानंद उद्यान का प्रवेश द्वार।

बिलासपुर। शहरवासियों को मौज-मस्ती के साथ फिटनेस की ट्रेनिंग देने के लिए हर रविवार दो घंटे के लिए कार्यक्रम रखा जायेगा। इसकी शुरूआत 12 मई की सुबह 5.30 बजे स्वामी विवेकानंद उद्यान से होने जा रही है।

कमिश्नर एवं स्मार्ट सिटी लिमिटेड के महाप्रबंधक प्रभाकर पाण्डेय के निर्देश पर यह अनूठा कार्यक्रम होने जा रहा है जिसका नाम ‘बिलासा मॉर्निंग’ रखा गया है।  12 मई को आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में योगा, जुंबा  डांसिंग और एक्सरसाइज होंगे। इसे भविष्य में वृहद रूप में किया जाएगा। रविवार को होने वाला यह कार्यक्रम सुबह 5.30 बजे शुरू होगा जो 7.30 बजे तक चलेगा। कार्यक्रम में सभी वर्ग के लोग शामिल हो सकते है और यह पूरी तरह नि:शुल्क रहेगा। पाण्डेय ने शहरवासियों से ‘बिलासा मार्निंग’ में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है।

NO COMMENTS