Home अपडेट स्वस्थ हो चुके दो मानसिक रोगी कई वर्ष बाद मिले अपने परिवार...

स्वस्थ हो चुके दो मानसिक रोगी कई वर्ष बाद मिले अपने परिवार से, छत्तीसगढ़ विधिक सेवा प्राधिकरण का ऑपरेशन ‘उम्मीद’ जारी

हाफ वे होम, राज्य मानसिक चिकित्सालय बिलासपुर।

बिलासपुर। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से चलाये जा रहे ‘उम्मीद’ अभियान से अनेक स्वस्थ हो चुके मानसिक रोगियों को देश के अलग-अलग हिस्सों में उनके परिवार वालों से वापस मिलाया जा रहा है। महाराष्ट्र अमरावती की नाये शेलकर को बीते मंगलवार को उसके घर भेजा गया। वह तीन साल से लापता थी। उसके घर की तलाश कर ली गई।

इसी तरह जब पूरा विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर कार्यशाला और जन जागरण कार्यक्रम आयोजित कर रहा था तब प्राधिकरण ने नाउम्मीद हो चुके सुधीर सोनकर को उसके घर यूपी के चित्रकूट जिले के राजापुर ग्राम में उसके घर भेजा। प्राधिकरण ने पहले परिवार वालों का पता लगाकर उनसे सम्पर्क किया और काउन्सलिग कराई। सुधीर बीते 4-5 सालों से लापता था।

ज्ञात हो कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के मुख्य संरक्षक छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस पीआर रामचंद्र मेनन और कार्यपालक अध्यक्ष जस्टिस प्रशांत मिश्रा हैं। उनके निर्देश पर अभियान ‘उम्मीद’ के तहत हाफ वे होम में रह रहे स्वस्थ हो चुके मानसिक रोगियों के घर का पता लगाकर उनके परिवार के पास भेजा जा रहा है।

NO COMMENTS