Home अपडेट रिचा जोगी के खिलाफ शिकायत पर सुनवाई 12 अक्टूबर तक के लिए...

रिचा जोगी के खिलाफ शिकायत पर सुनवाई 12 अक्टूबर तक के लिए टली

बिलासपुर।  मरवाही के पूर्व विधायक अमित जोगी की पत्नी ऋचा जोगी के जाति  प्रमाण पत्र पर सुनवाई मुंगेली कलेक्टर ने 12 अक्टूबर तक के लिए टाल दी है।मुंगेली कलेक्टर पी एस एलमा ने ऋचा जोगी के जाति प्रमाण पत्र की जांच के लिए आज पेशी रखी थी। आज ऋचा जोगी के भाई ऋषभ  साधू ने कलेक्टर के समक्ष उपस्थित होकर शाम करीब 4.30 बजे बताया कि  चूँकि ऋचा जोगी के मौजूदा निवास पर उनको कोई नोटिस नहीं मिली है वे यहां  नहीं आ पाईं है। मिडिया में इस बारे में समचार पढकर  वे यहां आये हैं। साधू अपने साथ वे दस्तावेज भी लेकर आये थे जिन्हें पूर्व में ऋचा जोगी ने जमा किया था। अन्य  दस्तावेजों और ऋचा जोगी को आने के लिए समय मांगा। इस पर कलेक्टर ने 12 अक्तूबर का दिन तय किया।ज्ञात हो कि ऋचा जोगी का अनुसूचित जन जाति प्रमाण पत्र जरहागाव के अतिरिक्त तहसीलदार ने हाल ही में जारी किया गया था, जिसकी वैधता को सन्त कुमार नेताम ने एक शिकायत कर चुनौती दी है। अमित जोगि इस पूरी जांच प्रक्रिया को  अवैध बता चुके हैं।

NO COMMENTS